×

यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

Fauzia

लखनऊ 06 Oct, 2020 11:42 pm

यूपी में दो दिन से चल रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल फिलहाल खत्म हो गई है. आखिरकार बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के आगे राज्य की सरकार को अपने क़दम पीछे खींचने पड़े हैं. सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि बिजली विभाग के निजीकरण का फैसला फिलहाल तीन महीने के लिए टाल दिया गया है. अब कोई भी फैसला 15 जनवरी 2021 के बाद ही लिया जाएगा. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद ही कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल ख़त्म की है. कहा जा रहा है कि अब इन तीन महीनों के भीतर समस्या का कोई समाधान निकाला जाएगा. 

खबर है कि सरकार और बिजली कर्मचारी संयुक्त परिषद के बीच पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है. सबसे पहला तो यही बिंदू है कि फिलहाल बिजली विभाग का निजीकरण नहीं किया जाएगा. अगर निजीकरण किया भी गया तो बिजली विभाग के कर्मचारियों और इंजीनियरों की सहमति ली जाएगी. कर्मचारियों की ओर से कहा गया है कि विभाग में भ्रष्‍टाचार खत्म करने, कंपनियों का घाटा कम करने, राजस्व वसूली बढ़ाने और बिलिंग सिस्टम को दुरुस्त करने में भी बिजली कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी भूमिका निभाएगा. इसके अलावा 15 जनवरी 2021 तक लगातार सभी सुधार कार्यों की समीक्षा की जाएगी. 

सरकार से सहमति बनने और फैसला टलने के बाद हड़ताली कर्मचारियों ने जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि हमने संघर्ष किया और हमारी जीत हुई. आपको बता दें पिछले दो दिनों से राज्य में बिजली आपूर्ति बंद थी जिसके चलते जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बिजली की ग़ैरहाज़री में जनता को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार से ही काम का बहिष्कार शुरू कर दिया था. वीवीआईपी इलाकों में बिजली गुल होने से पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से लेकर शासन स्तर तक हड़कंप मच गया, लेकिन बिजली अभियंताओं ने बिजली आपूर्ति बहाल करने से साफ इनकार कर दिया था. आनन-फानन में मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने निदेशक (तकनीकी) सुधीर कुमार को कूपर रोड उपकेंद्र भेजा. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली सप्लाई बहाल हुई. 

अब बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म होने से प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है.

  • \
Leave Your Comment