×

यूपी सरकार ने पेश किया 5 लाख 50 हजार करोड़ का बजट

Abhishek Rastogi

लखनऊ 22 Feb, 2021 08:01 pm

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का पांचवां बजट सोमवार को सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने पेश किया. खास बात यह है कि ये राज्‍य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इस बार 5,50,270 करोड़ का बजट पेश किया गया. 

बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इसमें सबका ध्यान रखा गया है. बजट महिलाओं, युवाओं और किसानों का ध्यान रखते हुए पेश किया गया है. इसमें किसानों को खेती के लिए मुफ्त पानी की व्यवस्था की गई है, जगह-जगह सोलर पंप लगाए जाएंगे. इसके साथ ही अयोध्या के लिए 140 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. कोरोना वैक्सीन के लिए 50 करोड़ का बजट है. मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी और गांवों में ओपन जिम बनाया जाएगा.

2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ का है. वहीं, 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था. इस बार पिछले साल के मुकाबले 38 हज़ार करोड़ रुपये का रासायनिक उर्वरकों के अग्रिम भण्डारण हेतु 150 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है किसानों को नाबार्ड से रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए ब्याज अनुदान योजना के अन्तर्गत 400 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की जाएगी.

बजट में एकीकृत सहकारी विकास योजना के लिए 10 करोड़ रुपये बजट है. वहीं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. बजट में कहा गया है कि हर मंडल में सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे. छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा की गई है. हर मंडल में राज्य विश्‍वविद्यालय का निर्माण होगा. 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माण होगा.

इसके साथ ही मिड डे मील कार्यक्रम के लिए 3406 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है. बजट में समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18,172 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को प्रतिवर्ष नि:शुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराये जाने के लिए 40 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं. सभी बच्चों को जूता-मोजा और स्वेटर उपलब्ध कराए जाने के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

  • \
Leave Your Comment