×

UP में 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने की तैयारी, 1 क्लास में नहीं बैठेंगे 20 से अधिक छात्र

Archit Gupta

लखनऊ 15 Oct, 2020 12:03 pm

UP Schools Reopening: उत्तर प्रदेश (UP) में 19 अक्टूबर से स्कूलों खोलने की तैयारी है. आठ महीने बाद स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन (UP School Reopening Guidlines) जारी की जा चुकी है. सभी स्कूलों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानना होगा. 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएगी. फिलहाल रोजाना अधिकतम तीन घंटे की क्लास चलेगी. गाइडलाइन में कहा गया है कि छात्रों को माता-पिता, अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही बुलाया जाए.

स्कूलों में सैनिटाइजेशन, मास्क, पल्स ऑक्सिमीटर, थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करवाने का जिम्मा नोडल अफसरों का होगा. इसके साथ स्कूलों में लंचबॉक्स लाने पर भी मनाही होगी. गाइडलाइंस के मुताबिक एक क्लास में 20 से अधिक छात्र नहीं बैठेंगे. क्लास के दौरान शिक्षक और छात्र मास्क नहीं उतारेंगे. इसके साथ छात्रों पर स्कूल आने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBSE से कहा- छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट में उनके नाम, उपनाम बदलने की अनुमति दें..

गाइडलाइन में कहा गया कि स्कूल में प्रवेश और अवकाश के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी न की जाए. विद्यालय में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग करें. यदि छात्र बस से आते हैं तो बस को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाए.

Leave Your Comment