×

UP में 8 महीने बाद खुले यूनिवर्सिटी और कॉलेज, रखना होगा इन बातों का ध्यान

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 23 Nov, 2020 06:52 pm

करीब 8 महीने बाद आज उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेज फिर से खोले गए. फिलहाल 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते मंगलवार को यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे. लखनऊ का नेशनल पीजी ग्रेजुएट कॉलेज आज से खुल गया. एक छात्र ने कहा, ''यह देख कर अच्छा लगता है कि जीवन पटरी पर लौट रहा है. हम सरकार द्वारा सुझाई गई सभी सावधानियां बरत रहे हैं.''

50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी खुल गई है. यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस गेट पर छात्रों के बॉडी टेंपरेचर चेक किए जा रहे हैं.  गोरखपुर में भी सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोल दिए गए हैं. दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने कहा, ''हमें खुशी है कि हम फिर से यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने जा रहे हैं. हम सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.''

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च माह से राज्य में यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद हैं. उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को भेजे अपने आदेश में कहा है कि कक्षाएं चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू की जाएं. कक्षाएं इस तरह से लगें कि कैंपस में छात्रों की भीड़ न इकट्ठी हो.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2021 Date: जल्द जारी होगी एग्जाम डेट, सीबीएसई के सचिव ने दी जानकारी..

गाइडलाइन की मुख्य बातें (छात्रों को इन बातों का ध्यान रखना होगा)
सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कॉलेज आने वाले सभी छात्रों का मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ क्लास रूम में छात्र की बैठने की व्यवस्था की गई है. एक बेंच पर 2 छात्र बैठेंगे जिनके बीच 2 गज की दूरी से ज्यादा की दूरी होनी चाहिए. कॉलेज आने वाले छात्रों को गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कॉलेज में एंट्री दी जाएगी. रोटेशन के आधार पर  50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू की जा सकती है. सभी विद्यार्थियों को आयोग्य सेतु एप डाउनलोड करनी होगी.

VIDEO: Colleges Reopening: UP में आज से खुले यनिवर्सिटी और कॉलेज, जानें डिटेल..

Leave Your Comment