×

UPPSC AE Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 04 Dec, 2020 06:03 pm

UPPSC AE Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन)-2019 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन)-2019 की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो शहरों के बजाय पांच शहरों में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है. 

पूर्व में प्रयागराज एवं लखनऊ में 13 दिसंबर को परीक्षा प्रस्तावित थी. अब प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद और गोरखपुर के केंद्रों पर परीक्षा होगी.

UPPSC AE Admit Card 2020 इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UPPSC AE Admit Card 2020 Direct Link

UPPSC AE Admit Card 2020 इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-5/E-1/2019, COMBINED STATE ENGINEERING (GEN./SPL. RECT) EXAM- 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: अब आप इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: आप एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं. 

बता दें कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के तहत विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 692 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसबंर 2019 से शुरू हुई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2020 थी और ऑनलाइन शुल्क की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2020 निर्धारित थी.

Leave Your Comment