सिविल सेवा परीक्षा को आयोजत करने वाले संघ लोक सेवा आयोग की ट्रांस्लेशन की गलती के बाद अब उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग UPPSC की ओर से गलतियों का अंबार सामने आया है. जब देश का लोक सेवा आयोग गलती कर सकता है तो उत्तर प्रदेश का क्यों नहीं? शायद UPPSC के अधिकारियों ने यही सोच कर आंसर-की में 6 सवालों के जवाब पूरी तरह गलत रख दिए. आबादी के अनुसार देश के सबसे बड़े प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित भर्ती संस्था 'लोक सेवा आयोग' से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. लोक सेवा आयोग लाखों रुपये खर्च करके परीक्षा आयोजित कराती है. लाखों छात्र अपने सपनों को साकार करने के लिए इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन संस्था के अयोग्य एवं अक्षम लोगों की गलतियों का शिकार बन जाते हैं. इनमें छात्रों की कोई गलती नहीं होती.
विस्तृत रिपोर्ट: UPPSC जैसी संस्था का ये हाल, PCS 2020 प्रीलिम्स के 'Answer Key' में 6 गलत जवाब
Leave Your Comment