×

UPPSC PCS Results: किसान के बेटे विपिन ने लड़कों में पहला स्थान हासिल कर रोशन किया पिता का नाम

Ashish Shivhare

जालौन 12 Sep, 2020 12:02 pm

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, अगर किसी में कर गुजरने की क्षमता हो तो वह पत्थर को भी पिघलाकर मोम कर सकता है. ऐसा ही कर दिखाया है बुन्देलखण्ड के पिछड़े क्षेत्र जालौन के किसान परिवार के एक बेटे ने, जिसने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करके पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है, जिससे पूरे परिवार के साथ गांव मे हर्ष की लहर है. शुक्रवार को लोक सेवा आयोग का परिणाम घोषित किया गया. 

परिणाम घोषित होते  ही जालौन के कोंच तहसील के ग्राम अमीटा के चेतराम शिवहरे के घर में खुशियां ही आ गयी, क्योंकि उनके होनहार बेटे विपिन कुमार शिवहरे ने इस परीक्षा को पास करते हुए पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया. विपिन  की इस उपलब्धि पर पूरे घर में खुशी की लहर है.

बता दें कि विपिन के पिता एक किसान हैं और मां गृहणी हैं. इसके अलावा उनके घर में दो छोटे भाई हैं, जिसमें एक खेती करता हैं, जबकि दूसरा भाई लेखपाल है. इन सबकी पढ़ाई के लिए चेतराम ने खेती करने के साथ साथ पशुपालन कर बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी. 

यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पर छात्रों के सवालों का एसएससी के अधिकारी ने दिया जवाब...

उन्होंने अपने पुत्र की प्रारंभिक पढ़ाई एटा के शिशुमन्दिर, उसके बाद कोंच के विद्यामंदिर, एसआरपी इंटर कॉलेज में कराई. बाद की पढ़ाई के लिए उरई और इलाहाबाद भेज दिया. विपिन इस समय मध्य प्रदेश में अपनी प्रशासनिक सेवाएं दे रहे हैं. आज विपिन ने लोकसेवा आयोग में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया. इस कामयाबी पर उसका पूरा परिवार गदगद है.

Leave Your Comment