UPPSC PCS Exams 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 11 अक्टूबर 2020 को पीसीएस 2020 और एसीएफ / आरएफओ 2020 की प्री-परीक्षा आयोजित करने वाला है. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी.
पीसीएस 2020 और एसीएफ / आरएफओ 2020 के चयन के लिए प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसके बाद इंटरव्यू राउंड आयोजित किया जाता है. प्रीलिम्स परीक्षा आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर और वाराणसी में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में 2 अनिवार्य पेपर होंगे. परीक्षा में उम्मीदवार को जवाब ओएमआर शीट में देने होंगे.
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- अब Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-1/E-1/2020 P.C.S./A.C.F.-R.F.O (PRE.) EXAM-2020 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट लें लें.
Leave Your Comment