उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एक के बाद एक कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं. अब प्रदेश के कारागार मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि जो लोग उनसे मिले हैं वो अपनी जांच करा लें.
जय कुमार जैकी प्रदेश सरकार में राज्य कारागार मंत्री है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर दिनांक 09/09/2020 को मैंने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें.
इसके पहले सरकार के मंत्री मोहसिन रजा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वही दो मंत्रियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है.
यूपी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7042 नए मरीज सामने आये हैं. 94 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक 4202 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है वहीं लखनऊ में 24 घंटे में 917 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं.
Leave Your Comment