संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) उन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में बदलाव करने का मौका दे रहा है जिन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन किया था. UPSC EPFO परीक्षा 9 मई 2021 को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए विंडो 2 फेज में खुलेगी. उम्मीदवार 15 दिसंबर से 21 दिसंबर और 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक परीक्षा केंद्र में बदलाव कर पाएंगे.
आयोग ने कहा कि बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए अनुरोध किया था. परीक्षा देश के 72 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी या लेखा अधिकारी के 421 रिक्त पदों की भर्ती कर रहा है. प्रवर्तन अधिकारी का पद 7 वीं CPC के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल -8 के अंतर्गत आता है. इस पद को सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘B’, गैर-मंत्री स्तरीय पद के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
HRA, TA और शहर के आधार पर प्राप्त अन्य भत्ते को छोड़कर, EPFO प्रवर्तन अधिकारी का कुल वेतन 53,312 रुपये है. शहर को ध्यान में रखते हुए, एक प्रवर्तन अधिकारी कुल 60,000 या उससे अधिक वेतन प्राप्त करता है.
यह भी पढ़ें: RRB मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां जानें हर डिटेल
UPSC EPFO जॉब प्रोफाइल
प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी की जॉब प्रोफ़ाइल में विभिन्न पैरामीटर शामिल हैं जैसे कि प्रवर्तन, वसूली, प्रशासन नकद, कानूनी, लेखा, पेंशन, और कंप्यूटर के काम की देखभाल करने के लिए जिसमें दैनिक आधार पर किए जाने वाले विभिन्न अन्य वैधानिक और प्रशासनिक कार्य शामिल हैं.
VIDEO: UPSC EPFO Recruitment 2020: ईपीएफओ परीक्षा के लिए 15 दिसंबर से एग्जाम सेंटर चुनने का मौका..
Leave Your Comment