×

UPSC सिविल परीक्षा को स्थगित करने की उठी मांग, ट्विटर पर ट्रेंड किया #POSTPONE_KARO_UPSC

Archit Gupta

नई दिल्ली 28 Sep, 2020 06:19 pm

UPSC Civil Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित करने की मांग तेज हो गई है. UPSC Civil Services परीक्षा को स्थगित करवाने के लिए आज उम्मीदवारों ने ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया. जहां एक तरह सुबह मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई वहीं शाम तक हैशटैग #POSTPONE_KARO_UPSC ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ अब तक 26 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. 

AB शर्मा नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''बीपीएससी 65 मुख्य परीक्षा स्थगित हो गया फिर यूपीएससी क्यों नहीं हो सकता है. एमपीपीएससी पिछले सप्ताह ही अपना एग्जाम स्थगित किया था. जीवन है तो परीक्षा है.''

भाग्यश्री नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखती हैं, ''कृपया परीक्षा को 2-3 महीने पोस्पपोन कर दें. परीक्षा को स्थगित करने से अगले साल के शेड्यूल को नुकसान नहीं होगा.''

जयंत नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''सर कृपया UPSC CSE परीक्षा को स्थगित कर दें, मैं अपने परिवार में इकलौता बेटा हूं, हाल ही में मैंने अपनी माँ को खो दिया है और मैं भीड़ के संपर्क में आकर जोखिम नहीं ले सकता, मेरी मदद करें सर.. मैं परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार हूँ लेकिन कोविड के कारण मानसिक रूप से पूरी तरह से परेशान हूं.''

यह भी पढ़ें: Tax असिस्टेंट के पद पर CBDT और CBIC के प्रमोशन के अलग-अलग नियमों ने पैदा किया भेदभाव...

UPSC ने कहा अब एग्जाम टालना असंभव
सुप्रीम कोर्ट में आज यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को स्थगित करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि अब सिविल सर्विल परीक्षा को स्थगित करना असंभव है क्योंकि इसके लिए सभी लॉजिस्टिक इंतजाम पहले ही किए जा चुके हैं. जस्टिस एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने यूपीएससी से कहा कि वह इस तथ्य को एफिडेविट में दिखाए और पूरी व्यवस्था का खाका प्रस्तुत करे. अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी. 

Leave Your Comment