×

UPSC Civil Services Exam: कल होनी है सिविल सेवा परीक्षा, जानिए एग्जाम के दिन किन नियमों का पालन करना है जरूरी...

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 03 Oct, 2020 09:57 am

UPSC Civil Services परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर यानी कल किया जाएगा. यह परीक्षा देश के विभिन्न शहरों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कोरोना के संकट के बीच संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा कराने जा रहा है और इसके लिए आयोग ने कई जरूरी गाइडलाइन जारी की है. COVID-19 महामारी के कारण, आयोग ने नियम भी निर्धारित किए हैं जो संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय हैं. उम्मीदवारों को एग्जाम के दिन नीचे दिए गए नियमों का पालन करना होगा. 

- उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन मास्क पहनना होगा. UPSC ने कहा है कि बिना मास्क या फेस कवर के उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- उम्मीदवारों को पारदर्शी बोतलों में परीक्षा केंद्र में अपना सैनिटाइजर लेकर जाना होगा.
- उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.
- उम्मीदवार को ए़डमिट कार्ड के साथ, फोटोग्राफ और ओएमआर और अटेंडेंस शीट को भरने के लिए ब्लैक बॉल पेन लेकर जाना होगा. 
- उम्मीदवार किसी भी प्रकार का कम्यूनिकेशन डिवाइस नहीं ले जा सकते. उम्मीदवार साधारण घड़ी पहन सकते हैं.

यूपीएससी ने कहा, "इन निर्देशों के उल्लंघन करने पर उम्मीदवारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.''

आपको बता दें कि यूपीएसससी सिविल सेवा परीक्षा पहले 31 मई को निर्धारित की गई थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद 4 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा को स्थगित करने की भी मांग उठी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने बुधवार को UPSC Civil Services परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने केंद्र से कहा था कि वह वैश्विक महामारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले उन लोगों को एक और मौका देने पर विचार करे, जिनसे पास परीक्षा देने का इस बार आखिरी अवसर है.

Leave Your Comment