×

UPSC Civil Services Admit Card 2020: जारी हुआ सिविल परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 01 Sep, 2020 01:59 pm

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सिविल सर्विस की प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सिर्फ इस वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर सबमिट करना होगा. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा  4 अक्टूबर 2020 को आयोजित कराई जा रही है. इससे पहले यह परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इस साल इस परीक्षा के लिए 7 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 

UPSC Civil Services Prelims Admit Card इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Civil Services Admit Card Link

UPSC CSE Prelims Admit Card 2020 इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

- UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, यहां सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम 2020 के सामने क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें.
- अब यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 के सामने दिए लिंक पर क्लिक करें. ई-एडमिट कार्ड इंस्ट्रक्शन पीडीएफ खुलेगा, यहां Yes पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर, जिससे भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, उस विकल्प को चुनें.
- आईडी या नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 
- अब इसे डाउनलोड कर लें, एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ले लें.

Leave Your Comment