×

UPSSSC AG TA: परीक्षा के करीब डेढ़ साल बाद भी नहीं आया रिजल्ट, कृषि मंत्री के निर्देश को भूल गया आयोग

Career16PlusDesk

नई दिल्‍ली 28 Aug, 2020 04:58 pm

अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग -3) प्राविधिक सहायक ग्रुप सी (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 का रिजल्ट अब तक नहीं आया है. परीक्षा के डेढ़ साल बाद भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इस परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. 2059 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए डेढ़ लाख लोगों ने आवेदन किया था. परीक्षा के बाद रिजल्ट का कोई अता पता नहीं है जिसके कारण उम्मीदवार काफी परेशान हैं. रिजल्ट की मांग को लेकर उम्मीदवार कई बार आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं. इतना ही नहीं उम्मीदवारों ने लॉकडाउन के दौरान कई बार ट्विटर कैंपेन के जरिए आयोग और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया.

भर्ती के उम्मीदवार सत्य नारायण कहते हैं, ''हम उम्मीद भरी नजरों के साथ प्रार्थना करते है कि जल्द रिजल्ट आएगा, लेकिन रिजल्ट के इंतजार में लंबा समय गुजर गया. आंखे पथरा गई न सरकार सुनती न ही कोई सुनता है. समय निकलता जा रहा है और उम्र भी. मेरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी मुझ पर है. ''

संजय कुमार कहते हैं, ''सर मैं एक कृषक परिवार से हूं और इलाहाबाद में रहकर अपनी तैयारी करता हूं, मैंने यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित कृषि प्राविधिक सहायक 2018 की परीक्षा दी थी जिसका परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. आयोग द्वारा सिर्फ अस्वशन दिया जा रहा है.''

अभय झा कहते हैं, '' सर मैं टीकमगढ़ से एक गरीब परिवार से हूं और खुद से अपनी तयारी करता हूं, यूपीएसएसएससी ad-03 कृषि प्राविधिक सहायक की परीक्षा दिए हुए 2 वर्ष गुजर गए लेकिन आज तक परिणाम नहीं आया. योगी सरकार किसानों की आय 2022 तक दौगुनी करने की बात करती है, लेकिन आधे से ज्यादा कृषि विभाग खाली होने पर भी अभी तक रिजल्ट नहीं दिया गया है.''


कृषि मंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं आया AGTA परीक्षा का रिजल्ट
AGTA परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है, फिर भी आयोग अब तक रिजल्ट जारी नहीं कर सका है. यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 17 फरवरी 2020 यानी कि परीक्षा के करीब 1 साल बाद आयोग के अध्यक्ष से फोन पर बात कर उन्हें जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था.

 

कृषि मंत्री ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी थी, लेकिन फरवरी के बाद अब अगस्त आ गया और अब तक आयोग ने परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया.

Leave Your Comment