उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) अब तक पूरी नहीं हो सकी है. यह भर्ती SIT जांच के कारण अटकी हुई है. इस भर्ती के उम्मीदवार चयनित होने के बाद भी बेरोजगार भटक रहे हैं. आज लखनऊ में सीएम आवास के बाहर छात्र धरने पर बैठ गए. छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने उन पर लाठियां चलाई. छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें भद्दी गालियां भी दी.
एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''पुलिस की लाठी और साथ में गाली भी #ग्रामपंचायतअधिकारी2018 के लिए नियुक्ति मांगने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए यही दीवाली का उपहार है.
पुलिस की लाठी और साथ मे गाली भी#ग्रामपंचायतअधिकारी2018 के लिए नियुक्ति मांगने वाले अभ्यर्थियों को
— VDO साहब बेरोजगार (@VDO09098958) November 9, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से अभ्यर्थियों के लिए यही दीवाली का उपहार है@Aamitabh2 @yadavakhilesh @priyankagandhi @SanjayAzadSln @VanshrajDubey @bstvlive @AajtkL @RahulGandhi pic.twitter.com/X9Yz89FycR
अंकित नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''आदरणीय मंत्री महोदय हम सभी चयनित अभ्यर्थियों को क्यों इतना प्रताड़ित किया जा रहा है हम सभी को किस गलती की सजा दी जा रही है। हम सभी की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने की कृपा करें.''
#Black_Diwali4VDO2018_Yogiji
— ANKIT RATOLIYA (@AnkitRatoliya) November 9, 2020
आदरणीय मंत्री महोदय हम सभी चयनित अभ्यर्थियों को क्यों इतना प्रताड़ित किया जा रहा है हम सभी को किस गलती की सजा दी जा रही है। हम सभी की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने की कृपा करें@myogioffice @AwasthiAwanishK @CMOfficeUP @pravir_kumar @drdineshbjp1
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) के पदों पर भर्ती साल 2018 में निकाली थी. इस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त 2019 को जारी किया गया था. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना था. लेकिन रिजल्ट के बाद आज तक आयोग सभी उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करा सका. अगस्त 2019 में रिजल्ट आने के बाद से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन ने एक के बाद एक कई कैलेंडर जारी किए और हर बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख आगे बढ़ाता रहा.
आयोग द्वारा 3 सितंबर 2019 को एक कैलेंडर जारी किया गया जिसमें कहा गया कि अक्टूबर 2019 के चौथे सप्ताह में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जा सकता है. इसके बाद आयोग ने 5 अक्टूबर 2019 को एक कैलेंडर जारी किया, इस कैलेंडर में कहा गया कि नवंबर 2019 में डीवी कराया जा सकता है. इसके बाद तीसरा कैलेंडर 3 दिसंबर 2019 को जारी हुआ जिसमें कहा गया कि जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में डीवी कराया जा सकता है.
चौथा और आखिरी कैलेंडर 31 जनवरी को जारी होता है, इसमें फरवरी में डीवी कराए जाने की बात कही गई.
इन चारों कैलेंडर के लिंक नीचे दिए गए हैं....
कैलेंडर 3 सितंबर 2019
कैलेंडर 5 अक्टूबर 2019
कैलेंडर 3 दिसंबर 2019
कैलेंडर 31 जनवरी 2020
अंत में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 29 फरवरी 2020 को एक नोटिस जारी किया. इस नोटिस में कहा गया कि 1553 उम्मीदवारों का डीवी 12 मार्च से 2 जून तक कराया जाएगा. बाकी बचे 399 उम्मीदवारों का डीवी जांच के बाद होगा.
12 मार्च से 18 मार्च तक 4 दिन ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ, हर दिन करीब 30 उम्मीदवारों को बुलाया गया. अधिकतर स्टूडेंट्स का लॉकडाउन के कारण डीवी नहीं हो सका. इसी बीच भर्ती पर लगे धांधली के आरोप की चांज सरकार ने एसआईटी को सौंप दी. सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह ने इस भर्ती पर धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. मामला SIT के पास है, SIT जांच का क्या हुआ इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है और इसी कारण भर्टी अटकी हुई है.
Leave Your Comment