शिव सेना नेता और बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की. पुलिस के मुताबिक, "आईटी एक्ट 2000 (Information Technology Act) की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है."
हालांकि बाद में उर्मिला का इंस्टाग्राम रिस्टोर हो गया. 46 वर्षीय उर्मिला ने अकाउंट की बहाली के लिए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए पोस्ट किया. उनके पोस्ट के मुताबिक, "मैं इंस्टाग्राम पर फिर से वापस आ गई हूं. त्वरित मदद के लिए मुंबई पुलिस और इंस्टाग्राम का धन्यवाद, हालांकि मेरी कुछ पोस्ट गायब हैं."
इसी के साथ उर्मिला ने दूसरी महिलाओं से साइबर क्राइम को हल्के में ने लेने की अपील की. उन्होंने कहा, "साइबर क्राइम कुछ ऐसा है, जिसे महिलाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए. जब मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की एफआईअर लिखवाने गई तो मुंबई पुलिस की साइबर सेल की बहुप्रतिभाशाली डीसीपी रश्मि करांदीकर ने मुझे इस मुद्दे पर काफी कुछ बताया. हम भविष्य में इस पर जरूर काम करेंगे."
आपको बता दें कि साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई संसदीय सीट से लोक सभा चुनाव लड़ चुकीं उर्मिला हाल ही में शिव सेना में शामिल हुईं हैं.
उर्मिला ने साइबर सेल को दी अपनी लिखित शिकायत में कहा था कि 16 दिसंबर को उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था और उनके सारे पोस्ट डिलीट हो गए. उन्होंने पुलिस से दरख्वास्त की थी कि आईटी एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए. उनकी शिकायत के मुताबिक, "मेरे अकाउंट पर डायरेक्ट मैसेज आया था और जब मैंने उसे खोलने के लिए क्लिक किया तो मैं एक वेबसाइट पर पहुंच गई, जहां मुझसे कुछ स्टेप्स फॉलो कर उसके आधार पर अकाउंट वेरिफाई करने के लिए कहा गया. इसके बाद मेरा अकाउंट हैक हो गया और मेरे सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट हो गए."
Leave Your Comment