अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन के बीच कांटे का मुक़ाबला चल रहा है. जैसा कि चुनावी पंडित अनुमान लगा रहे थे कि जो बाइडेन, ट्रंप को आसानी से हरा देंगे, वैसा नहीं हुआ.
इसकी मिसाल टेक्सस राज्य है. जो आम तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है. लेकिन, इस बार वहां ये आशंका जताई जा रही थी कि टेक्सस के लोग जो बाइडेन को चुनेंगे. पर, ऐसा नहीं हुआ. ट्रंप ने वहां बाइडेन पर बाज़ी मार ली है.
आम तौर पर अमेरिका के ज़्यादातर राज्यों के बारे में पता होता है कि वो रिपबल्किन पार्टी का साथ देंगे या फिर डेमोक्रेटिक पार्टी का. आठ या नौ राज्य ऐसे होते हैं, जिन्हें स्विंग स्टेट या बैटलग्राउंड स्टेट कहते हैं. ये राज्य जिस ओर जाते हैं, उसी पार्टी का प्रत्याशी राष्ट्रपति बनता है. रिपब्लिकन के गढ़ टेक्सस के इस बार स्विंग स्टेट बनने की आशंका अमेरिका के चुनावी पंडित जता रहे थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
एक और स्विंग स्टेट या बैटलग्राउंड स्टेट, जो प्रेसीडेंट इलेक्शन का फ़ैसला करने में अहम भूमिका निभाता है, वो है फ्लोरिडा. फ्लोरिडा में भी डोनाल्ड ट्रंप ने बाज़ी मार ली है. और अब, जो बाइडेन को वो कड़ा मुक़ाबला दे रहे हैं.
जिस चुनाव के बारे में कहा जा रहा था कि ट्रंप हार जाएंगे और बाइडेन जीत जाएंगे. वो इकतरफ़ा मुक़ाबला नहीं रहा.
We feel good about where we are. We believe we are on track to win this election.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 4, 2020
अमेरिकी चुनाव पर दांव लगाने वाले सट्टेबाज़ों ने काफ़ी पैसा जो बाइडेन की जीत पर लगाया हुआ था. लेकिन, जैसे-जैसे नतीजे आने लगे, वैसे ही ट्रंप की जीत पर ज़्यादा दांव लग गए हैं.
हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अभी जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने देर रात एक बयान में कहा कि हमें अपना भरोसा बनाए रखना होगा. हम जीतने जा रहे हैं.
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि उन्हें अपनी जीत का यक़ीन है. और वो जल्द ही एक बयान जारी करेंगे.
I will be making a statement tonight. A big WIN!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
वहीं, बाइडेन ने इसके जवाब में ये कहा कि जीत या हार का फ़ैसला मैं या ट्रंप नहीं, अमेरिका की जनता करेगी. हालांकि, अपनी जीत का दावा करते हुए ट्रंप ने जो एक ट्वीट किया था, उसे ट्विटर ने ये कहकर ब्लॉक कर दिया कि वो उनकी नीतियों के ख़िलाफ़ है.
It's not my place or Donald Trump's place to declare the winner of this election. It's the voters' place.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 4, 2020
इस चुनाव में एक तिहाई से ज़्यादा वोट पोस्टल बैलट के ज़रिए डाले गए हैं. जिनकी गिनती होनी अभी बाक़ी है. इसलिए, अभी कौन चुनाव जीत रहा है, इसका एलान कर देना ख़तरे से ख़ाली नहीं है. इसीलिए आम तौर पर रात में ही नए प्रेसिडेंट का नाम घोषित कर देने वाले अमेरिका के न्यूज़ नेटवर्क भी बहुत संभलकर ख़बरें दे रहे हैं.
Four key battleground states — Pennsylvania, Wisconsin, Michigan and Georgia — began Wednesday with tens of thousands of absentee ballots uncounted, leaving the White House race between President Trump and former Vice President Joe Biden up in the air https://t.co/L40clhwQvr
— CNN (@CNN) November 4, 2020
और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन ने भी अपने समर्थकों से अपील की है कि वो चुनाव के नतीजों को लेकर धैर्य बनाए रखें.
वहीं, प्रेसिडेंट ट्रंप बार बार ये कह रहे हैं कि अगर आज रात तक तस्वीर साफ़ नहीं होती, तो इसका मतलब ये है कि डेमोक्रेटिक पार्टी उनकी जीत के ख़िलाफ़ साज़िश कर रही है.
इस बार कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में क़रीब दस करोड़ लोगों ने पोस्टल बैलट या ड्राइव थ्रू के ज़रिए गाड़ी में बैठे-बैठे ही अपने वोट डाले हैं. जिनके काउंटिंग सेंटर पहुंचने में भी समय लगा है और इनके वेरिफ़िकेशन और गिनती में भी समय लग रहा है. कुछ अमेरिकी एक्सपर्ट तो ये कह रहे हैं कि असली नतीजे आने में वीकेंड तक का समय लग सकता है.
Feels like we aren’t going to know who the next is President is this evening. This should not shock people.
— ian bremmer (@ianbremmer) November 4, 2020
वहीं, मुक़ाबला कांटे का रहा, तो मामला कोर्ट में भी जा सकता है.
Leave Your Comment