×

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प कोरोना पॉज़िटिव

TLB Desk

वाशिंग्‍टन डी सी 02 Oct, 2020 12:08 pm

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर इस बात का एलान किया.

ख़ुद को कोरोना पॉज़िटिव बताने से पहले ट्रम्प और मेलानिया ने ख़ुद को क्वारंटीन कर लिया था. ट्रम्प ने ख़ुद को क्वारंटीन करने का फ़ैसला तब किया जब उनकी बेहद क़रीबी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थीं. होप हिक्स, मंगलवार को डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया के साथ उनके विशेष विमान से क्लीवलैंड गई थीं. वहीं, पर डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ ट्रम्प की प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी. ट्रम्प ने इसकी जानकारी भी ट्विटर पर दी थी.

31 बरस की होप हिक्स, प्रेसीडेंट ट्रम्प के सबसे नज़दीक रहने वाले लोगों में से एक हैं, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वो राष्ट्रति ट्रम्प के साथ नियमित रूप से उनके विशेष विमान एयर फोर्स वन से सफर करती हैं.

पिछले दिनों, होप हिक्स लगातार डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कई चुनावी सभाओं में दिखी थीं.

कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत से ही डोनाल्ड ट्रम्प, इस बीमारी को गंभीरता से लेने से परहेज़ करते रहे हैं. अमेरिका में कोरोना से निपटने के दौरान जो लापरवाहियां दिखीं, उनके लिए ट्रम्प को ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

प्रेसीडेंट ट्रम्प और उनकी टीम के ज़्यादातर मेम्बर सार्वजनिक कार्यक्रमों में मास्क नहीं लगाते. यही नहीं, वो उन लोगों को नीचा दिखाने की भी कोशिश करते रहे हैं, जो मास्क लगाकर पब्लिक प्लेस पर जाते हैं. जब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन मास्क पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाते हैं, तो ट्रम्प उनका मज़ाक़ उड़ाते रहे हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण दो लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. और डोनाल्ड ट्रम्प की इस बात के लिए लगातार आलोचना की जाती रही है कि उन्होंने इस महामारी को शुरू से गंभीरता से नहीं लिया. पूरे अमेरिका में सत्तर लाख से ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं.

बुधवार को जो बाइडेन के साथ प्रेशिडेंशियल डिबेट में भी उन्होंने यही कहा था कि, ‘महामारी के बावजूद लोग भारी तादाद में मुझे सुनने के लिए जमा हो रहे हैं. ये बहुत अच्छी बात है. लोग 24 घंटे से भी कम के नोटिस पर रैलियों में आ रहे हैं.

ट्रम्प ने मास्क को लेकर भी गंभीरता दिखाने से परहेज़ किया. महामारी के शुरुआती दिनों में, तो वो यही कहते थे कि मास्क पहनेंगे ही नहीं. हालांकि बाद में कुछ कार्यक्रमों के दौरान ट्रम्प मास्क पहने हुए भी दिखे थे. वो महामारी से निपटने में मास्क को असरदार तरीक़ा मानने से लगातार इनकार करते आए हैं.

ट्रम्प और उनकी टीम के क़रीबी सदस्यों का कोविड टेस्ट नियमित रूप से होता रहा है. व्हाइट हाउस जाने वाले पत्रकारों का भी कोविड टेस्ट किया जाता रहा है. 

अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रवक्ता कैटी मिलर भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं.

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. और उससे पहले ट्रम्प का कोरोना पॉज़िटिव होना उनके प्रचार अभियान पर बुरा असर डाल सकता है.

  • \
Leave Your Comment