×

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को हुआ कोरोना, पीएम मोदी ने की जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 02 Oct, 2020 12:47 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'दोस्‍त' अमेरिकी राष्‍ट्रपति के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं अपने दोस्‍त अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं." आपको बता दें कि ट्रंप ने जैसे ही खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की उसके कुछ मिनट बाद ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया था.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्ंप (Donald Trump) और उनकी पत्‍नी व फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) को कोरोना हो गया है. दोनों का कोविड-19 (Covid-19) टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, "फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. हम अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे. हम इससे साथ में उबर जाएंगे.

इससे पहले, गुरुवार को ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगी में से एक व्हाइट हाउस के सलाहकार होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान हिक्‍स और ट्रंप एक साथ कई जगह पर साथ गए थे. हिक्‍स के पॉजिटिव आने के बाद ट्रंप दंपति का भी टेस्‍ट किया गया जो कि पॉजिटिव आया. हालांकि यह अभी साफ तौर से नहीं बताया गया है कि ट्रंप किस तरह वायरस के संपर्क में आए.

होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया था, "होप हिक्स, जो एक छोटा सा भी ब्रेक लिए बिना इतनी मेहनत करते रहे हैं, वह कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं, यह भयावह है.

चुनाव प्रचार के मद्देनजर ट्रंप को शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में शरीक होना है. इनमें वॉशिंगटन स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल में फंड रेजिंग कैम्‍पेन और फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली शामिल है. हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि ट्रंप इन समारोहों को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए संबोधित कर पाएंगे या नहीं.

राष्‍ट्रपति ट्रंप के डॉक्‍टर सीन कॉनले ने एक बयान जारी कर कहा है कि ट्रंप दंपति पूरी तरह ठीक हैं और वाइट हाउस में हैं.

बयान के मुताबिक, "निश्चिंत रहें. मुझे उम्‍मीद है कि रिकवरी के दौरान राष्‍ट्रपति बिना किसी विघ्‍न के अपनी जिम्‍मेदारियों को निभाने में सक्षम होंगे."

गौरतलब है कि अमेरिका में 7,277,352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 207,791 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

  • \
Leave Your Comment