उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं, जौनपुर की मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. आपको बता दें कि इन सीटों पर 3 तारीख को मतदान हुआ था और मंगलवार सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई थी.
बीजेपी ने कानपुर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगावां सादात, बुलंदशहर, देवरिया सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, जौनपुर की मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है.
जीत के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंतंत्र देव सिंह को मिठाई खिला कर बधाई दी. इस दौरान दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे.
उ.प्र. की 07 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में @BJP4UP का प्रदर्शन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से सम्पन्न हुए सेवा कार्यों का सुफल है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2020
मैं इस उपलब्धि के लिए संगठन व समस्त कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
उत्तर प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद!
जीत पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं.
बीजेपी ने 2017 राज्य विधानसभा की तरह उपचुनावों में अपने परिणाम को एक बार फिर से दोहराया इस उपचुनाव से भाजपा ने ये संकेत दिए है कि आगामी चुनावों में भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है.
Leave Your Comment