यूपी में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का पूर्वाभ्यास मंगलवार से शुरू हुआ. ड्राई रन की शुरुआत प्रदेश के सभी जिलो में शुरू हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही पूरी प्रक्रिया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. सीएम खुद लखनऊ के लोहिया अस्पताल पहुंचे और निरिक्षण किया.
यूपी में मंगलवार से कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) शुरू हुआ. व्यवस्था परखने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औचक निरिक्षण करने राम मनोहर लोहिया संस्थान पहुंचे और वहां चल रहे ड्राई रन का निरिक्षण किया. सीएम के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का ड्राई रन उत्तर प्रदेश में प्रारंभ हो गया है. इसी के दृष्टिगत आज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया. यह कोरोना समर का अंतिम चरण है. मेरे प्रिय प्रदेशवासियों आप सभी धैर्य बनाए रखें."
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का ड्राई रन उत्तर प्रदेश में प्रारंभ हो गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2021
इसी के दृष्टिगत आज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में वैक्सीनेशन के ड्राई रन का निरीक्षण किया।
यह कोरोना समर का अंतिम चरण है।
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों आप सभी धैर्य बनाए रखें। pic.twitter.com/6zOvZbonmg
इससे पहले सीमए ने सोमवार को ही ड्राई रन को लेकर ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए थे.
लखनऊ में मलिहाबाद, काकोरी, माल, बक्शी का तालाब, दुबग्गा का एरा मेडिकल, लोकबंधु अस्पताल, मेदांता अस्पताल, गोमतीनगर विस्तार के सहारा अस्पताल के आलावा, केजीएमयू, एसजीपीजीआई और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट में वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया. सभी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए. वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलो में शुरू हुआ है जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा.
कोविड वैक्सीन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों के मुताबिक
-टीका उपलब्ध कराने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए.
- आम और ख़ास में भेदभाव नहीं होना चाहिए.
- केंद्र सरकार से निर्धारित क्रम के अनुसार ही बारी आने पर ही लगाई जाए वैक्सीन
- सबसे पहले नौ लाख हेल्थ वर्करों, इसके बाद आवश्यक सेवाओं में लगे नागरिकों और फिर पचास साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन.
Leave Your Comment