×

UP में लॉकडाउन पूरी तरह ख़त्‍म, होटल-रेस्टोरेंट शुरू करने की अनुमति 

Abhishek Rastogi

लखनऊ 08 Sep, 2020 05:53 pm

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन अब पूरी तरह से ख़त्म कर दिया है. मंगलवार को सरकार आदेश जारी कर रविवार को होने वाली बंदी को भी समाप्त कर दिया है. अभी तक उत्तर प्रदेश में रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी रहती थी. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रविवार की साप्ताहिक बंदी भी ख़त्म कर दी. साप्ताहिक बंदी अब पूर्व की भांति ही रहेगी इसके आलावा सरकार ने कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर होटल एवं रेस्टोरेंट को शुरू करने की भी अनुमति दे दी है. साथ ही कोरोना से बचाव के सभी मानको को पूरा करना भी अनिवार्य होगा.

पहले दो दिन का था लॉकडाउन

इसके पहले प्रदेश में शनिवार और रविवार यानी दो दिनों का लॉकडाउन रहता था जिसमें बदलाव करते हुए पिछले सप्ताह सरकार की तरफ से आदेश जारी करते हुए 2 दिन का लॉकडाउन खत्म कर सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी के आदेश दिए थे. जिसके बाद 8 सितंबर को सरकार ने रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी ख़त्म करने का आदेश दे दिया है.   

समस्याओं को सुने अधिकारी 

मुख्यमंत्री ने कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कराने का आदेश दिया है. साथ ही लम्बे समय से बंद पड़े तहसील दिवस और थाना दिवस को शुरू कर अधिकारीयों से जनता की समस्याओं को सुनने और उसका निस्तारण करने के भी आदेश दिए हैं. प्रदेश में लॉकडाउन को पूरी तरह ख़त्म करने के पीछे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना भी सरकार का मकसद है.

  • \
Leave Your Comment