उत्तर प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेज़ी से फ़ैल रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3290 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, यूपीश में शनिवार को 14 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में एक दर्जन जिलो में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. सबसे चिंताजनक हालत राजधानी लखनऊ में हैं.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की गति काफी तेज़ होती हुई नजर आ रही है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में 3290 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमे सबसे ज्यादा मामले लखनऊ के हैं. शनिवार को लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 1041 संक्रमित मिले हैं. वहीं, 14 लोगो की संक्रमण के चलते मौत हो गई है, जिसमें 6 लखनऊ के हैं.
इसके आलावा कानपुर नगर में पिछले 24 घंटों में 171 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. वहीं प्रयागराज में पिछले 24 घंटों में 299 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वाराणसी में पिछले 24 घंटों में 226 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. नोएडा में पिछले 24 घंटों में 70 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
सरकार के आदेश के बाद स्कूल-कॉलेजों को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.
इसी के साथ यूपी में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 16496 हो गए हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक 6,05,077 मरीज ठीक हो चुके हैं.
लखनऊ में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या हुई 5408 हो गई है. सरकार ने साफ तौर पर लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. लोगो को बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और दो गज दूरी बनाने को कहा गया है.
Leave Your Comment