×

Uttar Pradesh Unlock 4 Update: UP में बार-रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुलेंगे

Abhishek Rastogi

लखनऊ 10 Sep, 2020 09:58 pm

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में अब सब कुछ सामान्य हो चला है. पहले दो दिन के लॉकडाउन को खत्म कर एक दिन का किया गया और फिर रविवार की साप्ताहिक बंदी भी ख़त्म कर दी गई. इसके बाद अब होटल-रेस्टोरेंट और बार रात 11 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है. 

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक शहर में अब पहले जैसी स्थिति हो गई है. 

अभी तक जहां दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलती थीं, वहीं अब इन दुकानों को रात 10 बजे तक खुलने की इजाज़त दे दी गई है. इसके आलावा होटल-रेस्टोरेंट व बार अब रात 11 बजे तक खोले जा सकेंगे. इसके अलावा राशन, बिजली के सामान, इलेक्ट्रॉनिक समान की दुकानों का समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है. 

हालांकि साप्ताहिक बाजार को लेकर अभी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. इसके आलावा होटल-रेस्टोरेंट को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी मानकों को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है. कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश के साथ-साथ साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स अभी फिलहाल बंद रहेंगे. साथ ही सभी बाजारों को सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए गए हैं. आपको बता दें कि आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए पिछले दिनों लखनऊ में दो दिनों के लॉकडाउन को सिर्फ एक दिन किया गया था. वहीं, पिछले दिनों सरकार ने एक दिन की साप्ताहिक बंदी को ख़त्म करने का फैसला किया था.

TOP NEWS OF THE DAY: देखिये दिनभर की बड़ी खबरें

  • \
Leave Your Comment