×

उत्तराखंड शिक्षा विभाग की पहल, राज्य में फ्री में कराई जाएगी JEE-NEET की कोचिंग

Archit Gupta

नई दिल्ली 30 Nov, 2020 06:12 pm

मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए होने वाली NEET और JEE परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान लाखों रुपये की फीस लेते हैं. सभी जानते हैं कि NEET और JEE की तैयारी करना और उसका खर्च व्यय कर पाना आसान नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने JEE-NEET की फ्री-कोचिंग प्रदान करने का ऐलान किया है. 

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम की मदद से कई जिलों के अधिकारियों को सप्ताह के अंत पर JEE-NEET कोचिंग क्लासेस चलाने का निर्देश दिया है. इस कदम का उद्देश्य जेईई नीट कोचिंग कक्षाओं तक हर बच्चे की पहुंच प्रदान करना है क्योंकि निजी ट्यूशन केंद्रों में लागत बहुत अधिक है.

यह आदेश अधिकारियों को कक्षा 10 और 12 के छात्रों को वर्चुअल स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाने के लिए भी कहता है. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में, लगभग 500 राज्य के सरकारी स्कूलों में उपलब्ध स्मार्ट कक्षा सुविधाओं का उपयोग बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Haryana Schools: हरियाणा सरकार का फैसला, राज्य में 10 दिन और बंद रहेंगे स्कूल

ये कक्षाएं सप्ताह के दिनों में 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शुरू होंगी. इस सुविधा का उपयोग कुछ विषयों जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अन्य के लिए किया जाएगा. वर्चुअल कक्षाओं का केंद्रीकरण देहरादून के राजीव गांधी नवोदय स्कूल में स्थित केंद्रीय स्टूडियो से किया जाएगा.

VIDEO: इस राज्य में फ्री में कराई जाएगी JEE-NEET की कोचिंग..

Leave Your Comment