कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड सरकार ने कॉलेजों को फिर से खोलने के विचार को टाल दिया है. कैबिनट मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार को कहा कि कैबिनेट में हुई लंबी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है कि कॉलेजों को दिसंबर से खोला जा सकता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस समय राज्य में कोरोना के कुल 4147 एक्टिव केस हैं, जबकि 64032 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
इससे पहले नवंबर की शुरुआत में गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले के पांच ब्लॉकों के 84 स्कूलों को खुलने के पांच दिन बाद ही बंद करना पड़ा था क्योंकि 80 टीचर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने उत्तराखंड के 13 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्कूल में कार्यरत टीचरों का कोविड टेस्ट करवाएं. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में एसओपी जारी की है.
स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर भी राज्य के लोगों को चेताया है और कहा है कि जाड़े के मौसम महामारी बढ़ सकती है.
Leave Your Comment