×

उत्तराखंड में 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल..

Archit Gupta

नई दिल्ली 18 Oct, 2020 09:24 am

7 महीने से अधिक के अंतराल के बाद 1 नवंबर को उत्तराखंड में कक्षा 10 और 12 के लिए फिर से स्कूल खुलने वाले हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया. हालांकि, 01 नवंबर को रविवार होने की वजह से स्कूल 02 नवबंर से खुलेंगे. सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में पहले की तरह परम्परागत तरीके से पढ़ाई होगी. हालांकि डिग्री कॉलेज अभी नहीं खुल रहे हैं और इनको लेकर हालात को देखकर बाद में फैसला लिया जाएगा. 

स्कूलों को शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करना होगा. बता दें कि पिछले काफी दिनों से सरकार प्रदेश में स्कूलों को खोलने की कवायद कर रही थी. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी गई थी और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी कई शिक्षकों और अभिभावकों की रायशुमारी के बाद कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल खोलने की सहमति जताई थी.

यह भी पढ़ें: रोज 70 किलोमीटर कोचिंग पढ़ने जाती थीं NEET Topper आकांक्षा, UP की बेटी को मिले हैं 720 में 720 नंबर

स्कूलों को खोलने पर कांग्रेस ने जताया विरोध
सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय का कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार का स्कूल खोलने का निर्णय ठीक नहीं है. कोरोना काल में पर्याप्त इंतजाम ना होने के दौरान स्कूल खोलना छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो सकता है. सरकार को जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहिए.

Leave Your Comment