केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन सिंह (Harsh Vardhan Singh) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन के विकास के क्षेत्र में काम करने के लिए वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की प्रशंसा की और कहा कि अगले कुछ दिनों में देश की जनता को टीका मुहैया करा दिया जाएगा. हर्षवर्द्धन सिंह ने चेन्नई स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में वैक्सीन को लेकर आज से शुरू हो रहे ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान ये बातें कहीं.
डॉक्टर हर्षवर्द्धन के मुताबिक, "बहुत कम समय में भारत ने वैक्सीन का विकास कर अच्छा काम किया है. आने वाले कुछ दिनों में हम अपने देश के लोगों को ये वैक्सीन दे पाएंगे. यह सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फिर फ्रंटलाइन कर्मियों को दी जाएगी.
Watch Now!
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) January 8, 2021
Union Minister Dr Harsh Vardhan addresses the media at Govt General Hospital, Chennai on the ongoing dry run of administering #COVID19 vaccine.@PMOIndia @MoHFW_INDIA @EPSTamilNadu @CMOTamilNadu @Vijayabaskarofl
https://t.co/I3KYFgs5at
उन्होंने कहा, "हमने यह सुनिश्चित किया कि राष्ट्रीय स्तर से जमीनी स्तर तक हर एक जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए. लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और यह प्रक्रिया अब भी जारी है."
आपको बता दें कि इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को आठ जिलों में ड्राई रन किया गया था. इसके बाद वैक्सीन को लेकर पहली राष्ट्र स्तरीय ड्रिल 2 जनवरी को आयोजित की गई. अब शुक्रवार को 33 राज्यों में दूसरे राउंड का ड्राई रन कराया जा रहा है.
हर्षवर्द्धन ने कहा, "2 जनवरी को हमने देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन संपन्न कराया और आज हम तीन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में इसे करा रहे हैं." आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश दूसरे चरण में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वे अपने सभी जिलों में पहले ही ड्राई रन करवा चुके हैं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा, "मैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे एनजीओ से अपील करना चाहता हूं कि वे कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम की प्रक्रिया के सुचारू संचालन और लाभार्थियों को जुटाने में जितना हो सके मदद करें."
Leave Your Comment