गुजरे जमाने की दिग्गज बॉलीवुड अदाकार शशिकला अब नहीं रहीं. वह 88 साल की थीं. शशिकला का रविवार को उनके मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया.
वरिष्ठ NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने शशिकला के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, "दिग्गज अभिनेत्री शशिकला जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाते हुए भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान दिया. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिले."
Deeply saddened by the demise of Veteran actress Shashikala ji. She made a noteworthy contribution to Indian Cinema by portraying several pivotal roles. My heartfelt condolences to her family members. May her soul rest in peace
गौरतलब है कि अगस्त, 1932 में जन्मीं शशिकला ने बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग और नेगेटिव रोल के साथ अभिनय की दुनिया में नाम कमाया. उन्होंने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. हाल फिलहाल वह 'कभी खुशी कभी गम', 'बादशाह' और 'मुझसे शादी करोगी' में भी दिखी थीं.
शशिकला को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
Leave Your Comment