दिल्ली में ठंड बढ़ती ही जा रही है. भीषण ठंड के साथ दिल्ली में बारिश कहर बरपाने वाली है. रविवार को दिल्ली में जमकर बारिश हुई. रविवार को दिल्ली में 39.9 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. बीते 12 सालों में जनवरी में एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी आज दिल्ली में ओले भी गिर सकते हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी आज ठंड का कहर जारी रहेगा. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत तीनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश का अलर्ट है. रविवार को हुई जोरदार बारिश के बाद दिल्ली में ठंड काफी बढ़ गई और अगर लगातार अगले 2-3 बारिश हुई तो पूरी दिल्ली ठंड से कांप जाएगी.
कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नए साल की शुरुआत होते ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिए हैं. सोमवार को ऑरेंज अलर्ट है. यानी खराब मौसम को लेकर सतर्क रहें. मंगलवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है. उस दिन भी संभलकर रहना होगा. आने वाले 4 दिन दिल्ली वालों के लिए मुश्किलों भरे रहेंगे क्योंकि इन 4 दिनों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिए मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की जांच के आदेश
नए साल के पहले दिन ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
नए साल के पहले ही दिन सर्दी ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान महज 1.1 डिग्री पर सिमट गया. तापमान में गिरावट होने से दिल्ली में बिजली की मांग शुक्रवार को बढ़कर 5021 मेगावाट तक पहुंच गई. बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बार की सर्दी में पहली बार दिल्ली में बिजली की सर्वोच्च मांग 5000 मेगावाट से अधिक तक पहुंच गई. एक जनवरी को बिजली की मांग 5021 मेगावाट थी.
Leave Your Comment