×

ममता ने BJP को बताया- गुब्‍बारा और वॉशिंग मशीन, TMC छोड़ने वालों को कहा डकैत

Babita Pant

कोलकाता 02 Feb, 2021 03:07 pm

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान दिन-ब-दिन होता है तेज होता जा रहा है. ऐसे में राज्‍य की मुख्‍यमंत्री और सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्‍यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जमकर आलोचना की.

इस दौरान ममता ने तृणमूल कांग्रेस के उन पूर्व सदस्‍यों पर भी निशाना साधा, जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी छोड़ने वालों ने अपना काला धन सुरक्षित करने के लिए बीजेपी का दामन थामा है.

ममता बनर्जी के मुताबिक, "चिंता करने की कोई बात नहीं है. मां-माटी-मानुष की सरकार राज्‍य की सत्ता पर काबिज रहेगी. बीजेपी गैस का गुब्‍बारा है, जो सिर्फ मीडिया में जिंदा है. उनके पास पैसा है और वो सड़कों पर अपनी पार्टी का झंडा लहराने के लिए एजेंसियों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. उन्‍हें ऐसा करने दीजिए और मीडिया में बने रहने दें. टीएमसी आपके दिलों में जिंदा रहेगी. आप मुझे इस बात से आश्‍वस्‍त करें और मैं आपको अच्‍छे भविष्‍य का आश्‍वासन देती हूं."

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्‍टेडियम में भारतीय उचित दर दुकान डीलर संघ के राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मेलन के दौरान ये बातें कहीं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल उन पांच राज्‍यों में शामिल है, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 

ममता बनर्जी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर कहा कि उन लोगों ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो मिले हुए पैसों को सुरक्षित रख सकें. इसी के साथ ममता ने यह भी कहा कि उन्‍होंने पहले ही फैसला कर लिया था कि अगर वे लोग उनकी पार्टी में बने रहते तो भी वो उनको टिकट नहीं देतीं.

उन्‍होंने कहा, "डकैतों को अचानक इतना पैसा मिल गया है. अब वे 'बीजेपी वॉशिंग मशीन' के पास चले गए हैं जिसमें काला धन डालने पर वाइट मनी बाहर आता है. वे लोग वहां पर सिर्फ पैसों के लिए जा रहे हैं और कुछ नहीं. मैं उन्‍हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देती. मैं ऐसे लोगों को टिकट क्‍यों दूं जो बेकार काम कर रहे हैं. अगर मैं इन लोगों के बजाए नए लोगों को टिकट दूंगी तो लोग खुश होंगे."

इसी के साथ टीमएसी सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर लोगों को खराब चावल मुहैया कराने का आरोप भी लगाया. उन्‍होंने कहा कि केंद्र उत्तर प्रदेश व आंध्र प्रदेश से तो सैकड़ों टन चावल खरीदता है, जबकि बंगाल से सिर्फ 69 हजार टन चावल खरीदा गया. उन्‍होंने कहा, "मुझे शिकायत मिली है. केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है. लेकिन एफसीआई के द्वारा लोगों को जो चावल दिया जाता है वो सड़ा हुआ है."

गौरतलब है कि बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काफी गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते बंगाल जाकर कई सरकारी योजनाओं को लॉन्‍च करेंगे. बंगाल की बीजेपी ईकाई ने भी राज्‍य सरकार से एक महीने लंबी रथ यात्रा की मंजूरी मांगी है.   

  • \
Leave Your Comment