West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की खबरों के बीच गुरुवार को लगभग 80.43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के आखिर में बीजेपी (BJP) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) दोनों ने ऊंचे दांव वाले नंदीग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में चुनाव जीतने का दावा किया. नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का मुकाबला बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से है.
चुनाव आयोग के मतदाता ऐप के अनुसार गुरुवार को हुए क्षेत्रवार मतदान का ब्योरा इस प्रकार है- गोसाबा (79.85 फीसदी), पथरप्रतिमा (86.39 फीसदी), काकद्वीप (76.17 फीसदी), सागर (76.20 फीसदी), तमलुक (80.23 फीसदी), पंसकुरा पुरबा (80.94 फीसदी), पंसकुरा पासीम (81.67 फीसदी), मोयना (81.56 फीसदी), नंदकुमार (82.36 फीसदी), महिसादल (81.93 फीसदी), हल्दिया (80.45 फीसदी), नंदीग्राम (80.79 फीसदी), चांदीपुर (81.15 फीसदी) और खड़गपुर सदा (68.33 फीसदी).
नारायणगढ़ (74 फीसदी), सबंग (81.23 फीसदी), पिंगला (79.50 फीसदी), देबरा (83.10 फीसदी), दासपुर (71.20 फीसदी), घटल (76.29 फीसदी), चंद्रकोना (86.28 फीसदी), केशपुर (82.24 फीसदी), तलंगड़ा (83.20 फीसदी), बांकुरा (72.86 फीसदी), बड़जोरा (82 फीसदी), ओंदा (83.47 फीसदी), बिष्णुपुर (82.9 फीसदी), कटुलपुर (87.21 फीसदी), सिंधु (86.57 फीसदी) और सोनामुखी (85.09 फीसदी).
पश्चिम मिदनापुर के केशपुर में मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले, तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता उत्तम गोलाई उर्फ गोलू की पार्टी कार्यालय के बाहर हत्या कर दी गई थी. तृणमूल ने बीजेपी पर गोलू की हत्या का आरोप लगाया है.
अन्य जिलों के कुछ अन्य हिस्सों से भी हिंसा हुई. केशपुर के बूथ संख्या 173 पर बीजेपी की एक महिला पोलिंग एजेंट को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से पीटा.
केशपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता तन्मय घोष की कार पर पथराव किया गया. बीजेपी प्रत्याशी की कार पर पत्थर फेंके जाने के बाद उन्हें भारी सुरक्षा में रखा गया है.
Leave Your Comment