इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp New Privacy Policy) को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. नई प्राइवेसी पॉलिसी के आने के बाद से एक बड़ा समूह अपनी डेटा प्राइवेसी (Data Privacy) को लेकर काफी चिंतित है. आज के समय में व्हाट्सऐप हम सभी की लाइफ का हिस्सा बन चुका है. चाहे दोस्त हो, फेमिली हो या ऑफिस, हर किसी को मैसेज करने के लिए अधिकतर लोग व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी के तहत यूजर्स को लेटेस्ट टर्म एंड कंडीशंस पर सहमति जतानी होगी, अगर यूजर ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा.
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर नई पॉलिसी में ऐसा क्या है जो लोग इसे एक्सेप्ट करने में डर रहे हैं. आइये समझते हैं..
फेसबुक के साथ डाटा शेयर करेगा व्हाट्सऐप!
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत व्हाट्सऐप अपनी संबंधित कंपनियों को आपका डाटा शेयर करेगा. कंपनी की नई पॉलिसी में लिखा है, "हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से हमें अपने डेटा प्रैक्टिस को समझाने में मदद मिलती है. अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के तहत हम बताते हैं कि हम आपसे कौन सी जानकारियाँ इकट्ठा करते हैं और इससे आप पर क्या असर पड़ता है..." व्हाट्सऐप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी में फ़ेसबुक और इससे जुड़ी कंपनियों के साथ अपने यूज़र्स का डेटा शेयर करने की बात का साफ़ तौर पर ज़िक्र किया है.
नई प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक...
व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (आईपी एड्रेस) फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी अन्य थर्ड पार्टी को दे सकता है.
- व्हाट्सऐप अब आपकी डिवाइस से बैट्री लेवल, सिग्नल स्ट्रेंथ, ऐप वर्ज़न, ब्राइज़र से जुड़ी जानकारियां, भाषा, टाइम ज़ोन फ़ोन नंबर, मोबाइल और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जैसी जानकारियां भी इकट्ठा करेगा.
- भले ही आप व्हाट्सऐप का ‘लोकेशन’ फ़ीचर इस्तेमाल न करें, आपके आईपी एड्रेस, फ़ोन नंबर, देश और शहर जैसी जानकारियां व्हाट्सऐप के पास होंगी.
- व्हाट्सऐप ने भारत में पेमेंट सेवा शुरू कर दी है और इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आपके पेमेंट अकाउंट और ट्रांज़ैक्शन से जुड़ी जानकारियां इकठ्ठा की जाएगी.
- अगर आप अपने मोबाइल से सिर्फ़ व्हाट्सऐप डिलीट करते हैं और ‘माई अकाउंट’ सेक्शन में जाकर ‘इन-ऐप डिलीट’ का विकल्प नहीं चुनते हैं तो आपका पूरा डेटा व्हाट्सऐप के पास रह जाएगा. यानी फ़ोन से सिर्फ़ व्हाट्सऐप डिलीट करना काफ़ी नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: देश में 6 महीनों में सबसे कम आए कोरोना के केस, पीएम आज करेंगे वैक्सीनेशन पर चर्चा
WhatsApp ने कहा- निजी चैट नहीं होंगे प्रभावित
व्हाट्सऐप ने शनिवार को कहा कि उसकी नई सेवा शर्तों से निजी चैट प्रभावित नहीं होंगे. व्हाट्सऐप के हेड विल कैथार्ट (Will Cathcart) ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए इस बारे में अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी नीति पारदर्शी होने और पीपुल-टू-बिनजेस के वैकल्पिक फीचर की जानकारी देने के लिए अपडेट की है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ, हम आपकी निजी चैट या कॉल नहीं देख सकते हैं और न ही. हम इस तकनीक और विश्व स्तर पर इसका बचाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आप यहां और अधिक पढ़ सकते हैं.''
We’ve updated our policy to be transparent and to better describe optional people-to-business features. We wrote about it in October -- this includes commerce on WhatsApp and the ability for people to message a business. Pls see: https://t.co/wGJkVUhmhE
— Will Cathcart (@wcathcart) January 8, 2021
VIDEO: आलोचनाओं के बाद WhatsApp ने दी सफाई, कहा- हम आपकी निजी चैट या कॉल नहीं देख सकते...
Leave Your Comment