×

जब शादी के बाद गौरी से बोले शाहरुख, "पहनो बुरखा, पढ़ो नमाज"

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 19 Jan, 2021 12:15 pm

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्‍नी गौरी खान (Gauri Khan) उन सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक है, जिनका प्‍यार और केमिस्‍ट्री लाजवाब है. लंबे रोमांस के बाद दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली थी. धर्म की दीवार उनके प्‍यार के आड़े कभी नहीं आई. अपनी शादी के रिसेप्‍शन में शाहरुख ने गौरी के पूरे परिवार के साथ ऐसा मजाक किया कि हर कोई सीरियस हो गया था. दरअसल, सालों पहले फरीदा जलाल (Farida Jalal) के चैट शो में बतौर मेहमान आए शाहरुख ने खुलासा किया था कि शादी के दौरान गौरी के कुछ रिश्‍तेदार को ये अंदेशा था कि वो इस्‍लाम धर्म अपना लेंगी. ऐसे में शाहरुख ने सोचा कि चलो कुछ मस्‍ती की जाए.

गौरी के घर वाले जब रिसेप्‍शन में पहुंचे तो उनके बीच फुसफुसाहट थी कि गौरी अपना धर्म बदल लेंगी. ये बात शाहरुख के कानों में पड़ गई और सवा एक बजे उन्‍होंने गौरी से कहा, "गौरी, चलो बुरखा पहनो. नमाज पढ़ते हैं, चलो."

ये बातें सुनकर गौरी का पूरा परिवार हैरान रह गया, लेकिन शाहरुख यहीं नहीं रुके और कहने लगे, "देखिए, ये तो बुरखे में रहेगी आज के बाद. आज के बाद ये घर से बाहर नहीं निकलेगी. इसका नाम हम आयशा कर देंगे."

शाहरुख ने फरीदा जलाल के चैट शो में कहा था, "मुझे बहुत मजा आया था, लेकिन उसका सबक यह थी कि आपको धर्म का सम्‍मान करना चाहिए, लेकिन वह प्‍यार के रास्‍ते में नहीं आना चाहिए."

इसके बाद शाहरुख ने बताया, "अब ऐसा समय आ गया है जब गौरी के घर वाले उनसे ज्‍यादा मुझे प्‍यार करते हैं."

साल 2005 में 'कॉफी विद करण' में आईं गौरी ने शाहरुख के साथ धार्मिक अंतर पर बात करते हुए कहा था, "मैं शाहरुख के धर्म का सम्‍मान करती हूं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन जाऊंगी. मैं उसमें विश्‍वास नहीं रखती. मेरा मानना है कि हर कोई अलग है और उन्‍हें अपने धर्म को मानना चाहिए. लेकिन हां, अपमान नहीं होना चाहिए. शाहरुख मेरे धर्म का अपमान नहीं करेंगे."

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्‍म 'जीरो' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और उसके बाद शाहरुख ने दो साल का ब्रेक लिया. अब वह सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्‍म 'पठान' में नजर आएंगे. 

  • \
Leave Your Comment