×

जब शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को मारने के लिए बेल्‍ट लेकर दौड़ पड़े थे शशि कपूर

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 02 Feb, 2021 01:04 pm

गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा (Shatrughan Sinha) ने एक पुराने वाकए को याद करते हुए बताया कि किस तरह उनकी लेटलतीफी की वजह से एक्‍टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) उन्‍हें मारने के लिए बेल्‍ट लेकर उनके पीछे दौड़ पड़े थे. यही नहीं शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने यह भी बताया कि फिर उन्‍होंने अपनी लाइंस को जल्‍दी से याद करके फटाफट सीन्‍स निपटाकर बात संभालने की कोशिश की थी.

एक इंटरव्‍यू में शत्रुघ्‍न ने बताया कि उनकी लेटलतीफी और मजाकिया अंदाजा ने किस तरह शशि कपूर को नाराज कर दिया था. टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, "एक बार देरी से आने पर मुझे मारने के लिए शशि बेल्‍ट लेकर आ गए थे. मैंने उनसे कहा था कि इन लोगों ने आपको आपकी वक्‍त की पाबंदी और मुझे मेरे टैलेंट की वजह से कास्‍ट किया है. इस पर शशि कहने लगे, देखो, कितनी बेशर्मी से यह कह रहा है."

शत्रुघ्‍न ने आगे कहा, "वह सब मजाक की बातें थीं. शशि और मेरे बीच बहुत सौहार्द था."

शत्रुघ्‍न ने यह भी बताया कि वह सेट पर अकसर इसलिए देरी से पहुंचते थे क्‍योंकि वो हर सुबह एक घंटा योग जरूर करते थे. उनके मुताबिक, "मैं जानबूझकर देर से नहीं जाता था. मैं काम पर जाने से पहले योग जरूर करता था, जिसमें समय लग जाता था, तो मैं हमेशा ही लेट होता था. मैं कभी दोपहर 12 बजे पहुंचता था, यहां तक कि सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए पहुंचने में मुझे 12:30 भी हो जाते थे. लेकिन मेरी याद्दाश्‍त बहुत तेज थी, अब भी है. मैं अपनी लाइंस याद कर एक बार में ही शॉट पूरा कर लेता था. इस तरह हम टाइम से पहले ही शूटिंग पूरी कर लेते थे. मैं वन-टेक कलाकार था. अगर कभी दूसरे टेक की जरूरत पड़ती थी तो मैं उसमें थोड़ा सुधार कर देता था ताकि फिल्‍मकार के पास ज्‍यादा अच्‍छा सीन चुनने का विकल्‍प रहे. कोई भी प्रोड्यूसर मुझे फिल्‍म में देरी के लिए जिम्‍मेदार नहीं ठहरा सकता तभी तो मैं मनमोहन देसाई के साथ 10-11 और हरमेश मल्‍होत्रा के साथ 13 फिल्‍में कर पाया. आखिर इन प्रोड्यूसरों ने मुझे बार-बार अपनी फिल्‍मों में लिया? क्‍या आपको पता है कि मुझे 'शोले', 'दीवार', 'सत्ते पे सत्ता' और 'अचानक' जैसी फिल्‍मों के प्रस्‍ताव भी आए थे."

इसी इंटरव्‍यू में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने दिवंगत सुपरस्‍टार राजेशन खन्‍ना के साथ अपने राजनीतिक गतिरोधों को दूर न कर पाने पर मलाल भी जताया. आपको बता दें कि साल 1992 में राजेश खन्‍ना ने कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था, जबकि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा बीजेपी में शामिल थे. 

  • \
Leave Your Comment