नवरात्र यानी कि नौ रातें और इन नौ रातों में शक्ति की आदि देवी मां दुर्गा (Maa Durga) के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा का विधान है. ये नौ स्वरूप आदि शक्ति के ही अलग-अलग रूप हैं, जिनकी सम्मिलित शक्तियों ने अत्याचारी और परम बलशाली राक्षस महिषासुर (Mahishasur) का वध कर उसके आतंक से ब्रहृमांड को मुक्ति दिलाई. महिषासुर के वध के साथ ही यह पुन: स्थापित हो गया कि अत्याचारी कितना ही ताकतवर क्यों न हो उसे अच्छाई के सामने हारना ही होता है, धर्म के आगे अधर्म की कोई बिसात नहीं, बुराई पर अच्छाई की जीत होकर ही रहती है और सत्य के आगे असत्य झुकता ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये अत्याचारी महिषासुर कौन था और किस तरह उसके वध के लिए आदि स्वरूपा मां दुर्गा की रचना की गई. आइए आज उसी महिषासुर और आदि शक्ति मां दुर्गा के बारे में जानते हैं.
Leave Your Comment