×

CA के छात्र इन वजहों से कर रहे हैं परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग, ICAI नहीं दे रहा जवाब..

Archit Gupta

नई दिल्ली 16 Nov, 2020 05:20 pm

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यानी ICAI के CA फाइनल ईयर के छात्र एग्जाम को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को #ICAI_DENIES_EQUALITY ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. छात्रों ने इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए. ICAI CA के छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग तब उठाई जब उनकी समस्याओं पर ICAI ने चुप्पी साध ली. छात्रों के मन में एग्जाम को लेकर कई सवाल हैं, लेकिन इन सवालों का जवाब उन्हें ICAI से नहीं मिल रहा है. छात्रों के मुताबिक ICAI के हेल्पलाइन नंबर नहीं उठाए जा रहे हैं और जब उठ रहे हैं तो कहा जा रहा है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. 

ICAI CA परीक्षा 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जानी है. सीए फाइनल ईयर में 8 पेपर हैं. ये परीक्षा काफी लंबी चलनी है. कई छात्रों के सेंटर 15 नवंबर तक बदले गए हैं. छात्रों को मेल कर बताया गया है कि उनके सेंटर बदल दिए गए हैं. सेंटर बदले जाने के कारण भी छात्र काफी परेशान हैं. कई छात्रों के सेंटर 30 से लेकर 200 किलोमीटर तक दूर हैं. 

CA के एक छात्र संकल्प कहते हैं, '' मेरा सेंटर घर से 168 किलोमीटर दूर है. मैं अपनी परीक्षा के लिए पर्सनल ट्रांस्पोर्टेशन का खर्च वहन कर सकता हूं, मगर मेरे जैसे हजारों छात्र हैं जिनके एग्जाम सेंटर काफी दूर हैं और हर जगर पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की सुविधा अभी भी नहीं है. इसके अलावा ICAI गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है, ICAI ने सिर्फ यह बताया है कि छात्रों को क्या करना है और क्या नहीं.''

एक छात्र ऋषभ करते हैं, ''सीए फाइनल में कुल 8 विषय हैं. इनमें से 30 परसेंट थ्योरी है, जिनमें MCQ पूछे जाते हैं. क्या ICAI MCQ एग्जाम को ऑनलाइन नहीं करा सकता? अगर कुछ पेपर्स भी ऑनलाइन होंगे तो संक्रमण का खतरा कम होगा.''

एक छात्र संदीप कहते हैं, ''परीक्षा के 5 दिन पहले सेंटर बदले जा रहे हैं. एग्जाम सेंटर पर कोई आइसोलेशन रूम नहीं है. MHA गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा है. परीक्षा के दौरान कोई छात्र कोविड पॉजिटिव हुआ तो दूसरे छात्र की सुरक्षा का जिम्मा किसका है?''

छात्रों के कई सवाल हैं जिन्हें आप इस वीडियो में देख सकते हैं..

Opt Out एग्जाम को लेकर छात्रों के कई सवाल
ICAI उन छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम कराएगा जो कोरोना के कारण नवंबर में होने वाली परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. छात्रों के इस परीक्षा के संबंध में कई सवाल हैं. 

छात्रों का आरोप- गाइडलाइन नहीं फॉलो कर रहा ICAI
छात्रों का आरोप है कि ICAI गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को फॉलों नहीं कर रहा है. छात्रों ने बताया कि कई सेंटर को 4 विंग में बांटा गया है और उन 4 विंग को 4 सेंटर में बदल दिया गया है. छात्रों का कहना है कि यह MHA की गाइडलाइन के खिलाफ है, एक सेंटर में 200 से ज्यादा छात्र एग्जाम नहीं दे सकते, लेकिन एक सेंटर को 4 भाग में बांटने के चलते एक ही जगह पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद होंगे जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.

ICAI ने नहीं जारी की प्रेस रिलीज
ICAI CA परीक्षा को लेकर कुछ टीचर्स ने याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को ICAI को आदेश दिया था कि वह छात्रों के सभी सवालों के जवाब एक प्रेस रिलीज के जरिए दें. लेकिन एग्जाम शुरू होने में 4 दिन बचे हैं और आईसीएआई की तरफ से कोई प्रेस रिलीज नहीं जारी की गई है.

मेल और हेल्पलाइन नंबर पर कोई जवाब नहीं मिल रहा
छात्रों ने बताया कि वे कई दिनों से ICAI को मेल और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन मेल पर और कॉल पर उन्हें सिर्फ एक ही जवाब मिलता है कि एग्जाम तय समय पर होंगे. छात्रों की असल समस्या पर ICAI बात नहीं कर रहा है. 

एक ही दिन शेडयूल हैं कई यूनिवर्सिटी और CA की परीक्षा 
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी 1 दिसंबर से परीक्षाएं आयोजित कर रही है. इसके अलावा उस्मानिया यूनिवर्सिटी के एग्जाम भी सीए परीक्षा की तारीख से मैच हो रहे हैं. 

क्या है छात्रों की मांगे?
छात्रों के मन में एग्जाम को लेकर कई सवाल हैं. छात्र काफी परेशान हैं और ICAI से सवालों के जवाब नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है. छात्रों की मांग है कि ICAI अब एग्जाम को स्थगित कर दे क्योंकि FAQ के लिए समय निकल चुका है. छात्र चाहते हैं कि एक प्रेस रिलीज जारी हो जिसमें उनके सभी सवालों के जवाब हों. साथ ही परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए. 

Leave Your Comment