SSC की Delhi Police परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. छात्रों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था और अब छात्र इस परीक्षा को रद्द कराने के लिए ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. छात्र हैशटैग #Delhi_police_exam_scam के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ 1 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. बता दें कि इस परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के पकड़े जाने के बाद से ही परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इस भर्ती का आयोजन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा में घोटाले के आरोप लगने के बाद से ही एसएससी सवालों के घेरे में हैं.
एक छात्र अमन ट्वीट कर लिखते हैं, ''छात्रों ने वास्तव में एक ही नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि वे अपने माता-पिता की देखभाल कर सकें. लेकिन इन घोटालों ने उनकी आशाओं, उत्साह और हर चीज को मार दिया. अगर सरकार को वास्तव में राष्ट्र की सेवा करनी है तो भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा.''
#Delhi_police_exam_scam
— Aman Limbha (@AmanLimbha) January 11, 2021
Students worked really hard fr getting a single job so that they can take care of their parents..bt these scams kills their hopes,enthusiasm and everything.
If govt really wants to serve the nation then corruption must be eradicated @PMOIndia @DoPTGoI pic.twitter.com/v35JEPme8p
दीपक नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''2020 के सबसे बड़े घोटाले में से एक, लेकिन इसे सही किया जा सकता है अगर प्राधिकारी घोटाले करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.''
One of the biggest scam of 2020 ,but it can be fixed if authorities take strict action against scammers @PMOIndia @HMOIndia @CPDelhi @ndtv @ArvindKejriwal#Delhi_police_exam_scam pic.twitter.com/RZdHd2vuAg
— Deepak (@Deepak56183684) January 11, 2021
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए सॉल्वर गिरोह के 9 आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने 28 नवंबर को सेक्टर-62 स्थित आईऑन डिजिटल परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया था. इनमें दो आरोपी दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वहीं, आयकर विभाग और गृह मंत्रालय में तैनात दो आरोपी फरार हैं. पुलिस के अनुसार यह गिरोह सिपाही की परीक्षा पास कराने के लिए 8 लाख रुपये, ग्रुप डी के विभिन्न पदों भर्ती के लिए 15 लाख रुपये जबकि अन्य पदों के लिए 35 लाख रुपये तक लेता था. फार्म भरने से लेकर परीक्षा पास कराने तक का जिम्मा गिरोह का होता था. आवेदक को केवल पद और कीमत बता दी जाती थी.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग के छात्रों ने JE में B.Tech को शामिल करने की उठाई मांग, #Allow_Btech_in_UP_JE किया ट्रेंड
इसके अलावा कई छात्रों का आरोप है कि एग्जाम हॉल में बॉयोमेट्रिक की व्यवस्था नहीं थी और कई फर्जी लोग एग्जाम में बैठे थे.
VIDEO: SSC Delhi Police एग्जाम में पकड़ा गया था सॉल्वर गैंग, अब छात्रों ने उठाई एग्जाम रद्द करने की मांग..
Leave Your Comment