×

#Delhi_police_exam_scam ट्विटर पर किया ट्रेंड, घोटाले के आरोपों के बाद सवालों के घेरे में एसएससी

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 11 Jan, 2021 12:03 pm

SSC की Delhi Police परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. छात्रों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था और अब छात्र इस परीक्षा को रद्द कराने के लिए ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. छात्र हैशटैग #Delhi_police_exam_scam के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ 1 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. बता दें कि इस परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के पकड़े जाने के बाद से ही परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इस भर्ती का आयोजन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा में घोटाले के आरोप लगने के बाद से ही एसएससी सवालों के घेरे में हैं. 

एक छात्र अमन ट्वीट कर लिखते हैं, ''छात्रों ने वास्तव में एक ही नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि वे अपने माता-पिता की देखभाल कर सकें. लेकिन इन घोटालों ने उनकी आशाओं, उत्साह और हर चीज को मार दिया. अगर सरकार को वास्तव में राष्ट्र की सेवा करनी है तो भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा.''

दीपक नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''2020 के सबसे बड़े घोटाले में से एक, लेकिन इसे सही किया जा सकता है अगर प्राधिकारी घोटाले करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.''

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए सॉल्वर गिरोह के 9 आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने 28 नवंबर को सेक्टर-62 स्थित आईऑन डिजिटल परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया था. इनमें दो आरोपी दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वहीं, आयकर विभाग और गृह मंत्रालय में तैनात दो आरोपी फरार हैं. पुलिस के अनुसार यह गिरोह सिपाही की परीक्षा पास कराने के लिए 8 लाख रुपये, ग्रुप डी के विभिन्न पदों भर्ती के लिए 15 लाख रुपये जबकि अन्य पदों के लिए 35 लाख रुपये तक लेता था. फार्म भरने से लेकर परीक्षा पास कराने तक का जिम्मा गिरोह का होता था. आवेदक को केवल पद और कीमत बता दी जाती थी.

यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग के छात्रों ने JE में B.Tech को शामिल करने की उठाई मांग, #Allow_Btech_in_UP_JE किया ट्रेंड

इसके अलावा कई छात्रों का आरोप है कि एग्जाम हॉल में बॉयोमेट्रिक की व्यवस्था नहीं थी और कई फर्जी लोग एग्जाम में बैठे थे.

VIDEO: SSC Delhi Police एग्जाम में पकड़ा गया था सॉल्वर गैंग, अब छात्रों ने उठाई एग्जाम रद्द करने की मांग..

  • \
Leave Your Comment