×

गृह मंत्रालय ने दिया जम्‍मू-कश्‍मीर से सुरक्षा बलों की संख्‍या में भारी कटौती का आदेश

Suresh Kumar

20 Aug, 2020 02:14 pm

जम्‍मू-कश्‍मीर से सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों को तत्‍काल प्रभाव से हटाने का गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. दिए गए आदेश के अनुसार सीआरपीएफ की 40, बीएसएफ की 20, एसएसबी की 20 और सीआई एसएफ की 20 कंपनियां तत्‍काल प्रभाव से हटाई जाएंगी. आपको बता दें कि एक कंपनी की स्‍ट्रेंथ लगभग 100 से 150 सैनिकों के बीच होती है. 

गृहमंत्रालय की ओर से जम्‍मू प्रशासक के सलाहकार, सुरक्षा सचिव और पुलिस महानिदेशक को 19 अगस्‍त 2020 को भेजे गए फैक्‍स संदेश में कहा गया है कि तत्‍काल प्रभाव से सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों को हटाया जाए और उन्‍हें संबंधित लोकेशन पर भेजा जाए.  जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में तैनात सुरक्षा बलों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सुरक्षा बलों में तत्‍काल रूप से कटौती की जाए. जिसके बाद यह आदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रशासक को भेजा गया. 

गृहमंत्रालय से जो आदेश जारी किए गए हैं उनमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों की 100 कंपनियों को तत्‍काल प्रभाव से उनके संबंधित लोकेशन पर भेजा जाए. 100 कंपनियों में सीआरपीएफ की 40, बीएसएफ की 20, एसएसबी की 20 और सीआईएसएफ की 20 कंपनियां शामिल है.

ज्ञात हो कि पिछले साल 5 अगस्‍त को जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 और 35ए को हटा लिया गया था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष स्वायत्तता मिली थी. वहीं, 35A जम्मू-कश्मीर राज्य विधानमंडल को 'स्थायी निवासी' परिभाषित करने और उन नागरिकों को विशेषाधिकार प्रदान करने का अधिकार देता था. यह भारतीय संविधान में जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति से राष्ट्रपति के आदेश पर जोड़ा गया था जिसे मंत्रिमंडल के निर्णय और राष्‍ट्रपति की सहमति से हटा लिया गया.

  • \
Leave Your Comment