×

चीन का नाम लिए बिना PM मोदी ने कहा, 'विस्तारवाद एक मानसिक विकृति है, भारत इसके खिलाफ खड़ा है'

Suresh Kumar

नई दिल्‍ली 15 Nov, 2020 12:45 am

''आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है. विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं सदी की सोच को दर्शाता है. इस सोच के खिलाफ भारत प्रखर आवाज बन रहा है.'' उपरोक्‍त बातें पीएम मोदी ने जैसलमेर बॉर्डर के लोंगेवाल चौकी पर जवानों को संबोधित करते हुए कही. 

दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जवानों के बीच जैसलमेर बॉर्डर के लोंगेवाला चौकी पहुंचे. वहां जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश की सरहद पर हो, आसमान पर हो या फिर समंदर में राष्ट्र रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियां और बेटे, हर सुरक्षा बल, हर किसी को दीपावली के इस पावन पर्व पर नमन करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप हैं तो देश है, देश के ये त्यौहार हैं. मैं आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं. देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. हर वरिष्ठ जन का आशीष लेकर आया हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में दिवाली पर सियाचिन गया था, तो कुछ लोग चौंक गए थे. उन्‍होंने कहा कि दिवाली पर अपनों के बीच ही तो आऊंगा, अपनों से दूर कहां रहूंगा! आप बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. मैं अपने साथ आपके प्रति देश का प्रेम, स्नेह भी लाता हूं. 

पीएम मोदी ने लोंगेवाला पोस्‍ट को याद करते हुए कहा कि जब भी सैन्य कुशलता के इतिहास के बारे में लिखा-पढ़ा जाएगा, तो बैटल ऑफ लोंगेवाला को जरूर याद किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि यहां की पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है, जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है. परिस्थिति कैसी भी हो, आपका पराक्रम और शौर्य अतुलनीय है. आपके इसी शौर्य को नमन करते हुए 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है. उन्‍होंने के कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है. सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है, सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है. भारत आज सुरक्षित है, क्योंकि भारत के पास अपनी सुरक्षा करने की शक्ति है, भारत के पास आप हैं. 

चीन का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है. विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं सदी की सोच को दर्शाता है. इस सोच के खिलाफ भारत प्रखर आवाज बन रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की अखंडता देशवासियों की एकता पर निर्भर करती है. सीमा की सुरक्षा सुरक्षाबलों की शक्ति के साथ जुड़ी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीमा पर हमारे जांबाजों का हौसला बुलंद रहे और उनका मनोबल आसमान से भी ऊंचा रहे, इसलिए उनकी हर आवश्यकता आज देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. सीमा पर रहकर आप जो त्याग करते हैं, तपस्या करते हैं, वह देश में एक विश्वास पैदा करता है. यह विश्वास होता है कि बड़ी से बड़ी चुनौती का मिलकर मुकाबला किया जा सकता है. आपसे मिली इसी प्रेरणा से देश महामारी के इस कठिन समय में अपने हर नागरिक के जीवन की रक्षा में जुटा हुआ है.

उन्‍होंने कहा कि हर बार, हर त्योहार में, जब भी मैं आपके बीच आता हूं, जितना समय आपके बीच बिताता हूं, जितना आपके सुख-दुख में शामिल होता हूं, राष्ट्ररक्षा और राष्ट्रसेवा का मेरा संकल्प उतना ही मजबूत होता जाता है. 

  • \
Leave Your Comment