उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार दिखावटी कार्यक्रम में व्यस्त है.
दरअसल, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में महिलाओं के साथ हुई घटनाओ पर सरकार को घेरते हुए तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से टवीट करते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के लोगों का दर्द समझने की बात कही है.
अखिलेश यादव के ट्वीट के मुताबिक, "महिलाओं के ख़िलाफ़ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार 'मिशन शक्ति' व 'पिंक बूथ' जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है. सरकार परिवारवालों का दर्द समझे."
महिलाओं के ख़िलाफ़ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियाँ आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार ‘मिशन शक्ति’ व ‘पिंक बूथ’ जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 18, 2020
सरकार परिवारवालों का दर्द समझे.
आपको बता दें कि मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर की एक रेप पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपी के चाचा और उसके दोस्तों ने लड़की को आग के हवाले कर दिया था. पीड़िता के पिता की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी संतोष कुमार के मुताबिक रेप का आरोपी पहले से ही जेल में है औ मामले में तथाकथित रूप से लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया था.
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि तनाव की वजह से लड़की ने खुद के ऊपर आग लगा दी थी. महिला ने 15 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि आम के खेत की चौकीदारी करने के लिए उसके गांव में आए एक शख्स ने उसका बलात्कार किया था. मुख्य आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था और तभी से वह जेल में है. हालांकि आरोपी के रिश्तेदार तथाकथित रूप से लड़की के घरवालों पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की के ऊपर जलने की वजह चोट के कई निशान मिले. लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई कि सात लोगों ने उनकी बेटी के ऊपर आग लगाई है, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Leave Your Comment