प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हुगली जिले के साहगंज में सार्वजनिक सभा के दो दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि ममता ने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक भी गोल नहीं कर पाएगी. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ममता बनर्जी ने कहा, "बीजेपी बंगाल में एक भी गोल नहीं कर पाएगी. मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर बनूंगी."
उन्होंने इस दौरान तृणमूल के चुनाव स्लोगन 'खेला होबे' को भी दोहराया. उन्होंने कहा, "गुजरात, बंगाल पर शासन नहीं करेगा. बंगाल, बंगाल पर शासन करेगा. मोदी बंगाल पर शासन नहीं करेगा. कोई भी गुंडा बंगाल पर शासन नहीं करेगा."
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ट्रंप से भी खराब दुर्भाग्य पीएम मोदी और बीजेपी का इंतजार कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "वे ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने में मदद करने के लिए गए थे. ट्रम्प के भाग्य का फैसला हो गया है. उनकी किस्मत का फैसला बहुत जल्द होगा."
तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो ने मंगलवार को पार्टी के लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ के लिए बीजेपी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "वे मेरे घर में प्रवेश कर रहे हैं और हमारी बहू को कोयला चोर कह रहे हैं. वे माताओं और बहनों को कोयला चोर कह रहे हैं. वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. दुगार्पुर में उस होटल का मालिक कौन है जहां बीजेपी नेता रहते हैं. क्या वह कोयला चोर नहीं है?"
गौरतलब है कि CBI के अधिकारियों की एक टीम ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से कोयले की अवैध तस्करी मामले में मंगलवार को पूछताछ की थी.
Leave Your Comment