×

योगी सरकार देगी नौकरी की गारंटी, रोजगार आयोग का होगा गठन..

Archit Gupta

लखनऊ 05 Oct, 2020 12:06 pm

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेरोजगारों को एक और सौगात दी है. उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी की गारंटी देने वाली है और इसके लिए रोजगार आयोग का गठन किया जाएगा. यूपी सरकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. यूपी सरकार ने ट्वीट कर लिखा, ''उत्तर प्रदेश में होगी नौकरी की गारंटी, बनेगा रोजगार आयोग. सरकार की मंशा, हर घर में कम से कम एक युवा नौकरीशुदा जरूर हो.''

रोजगार की गारंटी वाले इस प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए सरकार संवैधानिक संस्था के रूप में रोजगार आयोग का गठन करने पर विचार कर रही है. रोजगार आयुक्त इसका मुखिया होगा. उसका पद मुख्य सचिव के समतुल्य होगा.

रोजगार एवं प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास, कौशल सुधार, मनरेगा और अलग-अलग विभागों द्वारा कौशल विकास के लिए जारी प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के कार्यक्रम इस आयोग के अधीन होंगे. प्रस्तावित आयोग, प्रदेश में उपलब्ध होने वाले रोजगार के सभी अवसरों पर नजर रखेगा. साथ ही यह भी तय कराएगा कि नियुक्तियां पूरी पारदर्शिता से हों.

बता दें कि सरकार मनरेगा की तरह रोजगार की गारंटी देगी. मनरेगा के तहत जिस तरह सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन रोजगार की गारंटी देती है, उसी तरह शहरों और कस्बों में रहने वाले हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार की गारंटी मिलेगी.

इतना ही नहीं उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के बाद नौकरी या स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत उनको ऋण दिलवाएगा. अलग-अलग देशों के दूतावासों से संपर्क कर वहां उपलब्ध रोजगार के अवसरों के लिए रोजगार मेलों का भी आयोजन कराएगा. 

Leave Your Comment