×

यूपी में दो माफ़िया डॉन पर योगी सरकार का एक्शन

Atit

लखनऊ 31 Aug, 2020 05:38 pm

अपराधी को ठोक देने और अपराध का नाश करने का दावा करने वाली यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर एक्शन में दिख रही है. यूपी सरकार का लेटेस्ट एक्शन...राज्य के दो बड़े माफ़िया के ख़िलाफ़ दिखा है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने पूर्वांचल के डॉन-कम-राजनेता मुख़्तार अंसारी की एक बिल्डिंग को ढेर कर दिया. ये इमारत, लखनऊ के डॉलीबाग इलाक़े में बनी हुई थी. यही नहीं, लखनऊ ज़िला प्रशासन ने मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ अवैध निर्माण का केस भी दर्ज कर लिया. मुख़्तार अंसारी की अवैध बिल्डिंग ढहाने वाले अधिकारियों ने ये भी कहा कि इस इमारत को गिराने का ख़र्च भी आरोपी से वसूला जाएगा. और उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होगी, जिन्होंने इस अवैध निर्माण को होने दिया और इसकी अनदेखी की.

मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ इस एक्शन की योजना बड़े ख़ुफ़िया तरीक़े से बनी थी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के इस एक्शन पर इलाक़े में हंगामा भी हो सकता है. इसलिए, मौक़े पर क़रीब डाई सौ पुलिसवालों को तैनात किया गया था. 

डालीबाग़ की ये इमारत क़रीब दस हज़ार वर्ग फुट क्षेत्र पर बनी थी. जो मुख़्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम थी. असल में ये एनेमी प्रॉपर्टी थी. यानी, उन लोगों की संपत्ति जो 1947 में देश के बंटवारे के समय भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले गए थे. लेकिन, मुख़्तार अंसारी ने ये ज़मीन फ़र्ज़ी तरीक़े से अपनी मां के नाम करा ली थी. और बाद में इस ज़मीन पर बिना नक़्शा पास कराए अवैध इमारत भी खड़ी कर ली.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी सुबह छह बजे ही ये बिल्डिंग गिराने पहुंच गए थे. लेकिन, उन्होंने जैसे ही अपना काम शुरू किया, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना आरंभ कर दिया. हालांकि, पुलिस कर्मियों ने हंगामा करने वालों को मौक़े से खदेड़ दिया. बिल्डिंग गिराने के बाद भी मौक़े पर पुलिस को तैनात किया गया है.

माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ हाल के कुछ दिनों में यूपी सरकार ने कई एक्शन लिए हैं. इसकी जानकारी ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई. इसमें बताया गया कि मुख़्तार अंसारी के 97 साथी पुलिस की गिरफ़्त में हैं. उसकी 66 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है. यही नहीं. 41 करोड़ की आमदनी का रास्ता बंद हो चुका है.

मुख़्तार अंसारी ही नहीं, यूपी के एक और माफिया डॉन-कम-नेता अतीक़ अहमद के ख़िलाफ़ भी योगी सरकार एक्शन ले रही है. अतीक़ अहमद की अब तक सात संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं. इनकी क़ीमत लगभग 25 करोड़ बताई जा रही है. इससे पहले, प्रयागराज पुलिस ने अतीक़ अहमद के भाई अशरफ़ उर्फ़ ख़ालिद अज़ीम को जुलाई में गिरफ़्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि अतीक़ अहमद की 13 अन्य संपत्तियां भी प्रयागराज ज़िला प्रशासन के रडार पर हैं.

अतीक़ अहमद इस वक़्त गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद हैं. योगी आदित्यनाथ लगातार कहते रहे हैं कि उनके राज में यूपी में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है.

उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है।

यहां के शब्दकोष में अवैध, अनैतिक व अराजक जैसे शब्द नहीं हैं।

मुख्तार अंसारी जैसा माफिया हो या कोई भी अन्य अपराधी, योगी सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ इनके कुकृत्यों पर पूर्णविराम लगाने को प्रतिबद्ध है।

जनभावनाओं के अनुरूप कार्रवाई जारी रहेगी।

— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 27, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि राज्य में अपराधियों के ख़िलाफ़ उनकी सरकार का एक्शन आगे भी जारी रहेगा.

VIDEO: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में

Leave Your Comment