प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को असम के तेजपुर विश्वविद्यालय (Tezpur University) के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के लिए कार्य करने की अपील की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ढेरों गतिरोधों और संसाधनों की कमी के बावजूद भारत ने मेक इन इंडिया अभियान के जरिए कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार को न सिर्फ नियंत्रित किया बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं को भी मजबूत किया.
Speaking at the Convocation of @TezpurUniv. https://t.co/ROb59hi5HL
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
उन्होंने कहा, "बड़े स्तर पर मास्क और सैनिटाइजर के प्रोडक्शन से लेकर भारत ने कोरोना की वैक्सीन भी विकसित की, भारत के लोगों ने महामारी के खिलाफ दिन-रात एक कर दिए."
प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए हो रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए युवाओं को संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया. इस दीक्षांत समारोह में साल 2020 में पास होने वाले 1218 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा देने के साथ स्नातक और पीजी पाठ्यक्रमों के 48 टॉपरों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधन में कहा, "आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण हैं. आपके शिक्षक, आपके माता पिता के लिए भी आज का दिन बहुत अहम है. सबसे बड़ी बात आज से आपके करियर के साथ तेजपुर विश्वविद्यालय का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र, इस वर्ष स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. असम के असंख्य लोगों ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है. अब, यह आप पर है कि आप अपने जीवन का उपयोग आत्मनिर्भर भारत के लिए करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से कहा, "हमारी सरकार आज जिस तरह नॉर्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं. इन संभावनाओं का पूरा लाभ उठाइए."
इस दौरान पीएम ने जमीनी स्तर के इनोवेशन से स्थानीय लोगों को जोड़ने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि नवाचारों के जरिए स्थानीय समस्याओं को सुलझाने में मदद होती है और विकास के नए द्वार खुलते हैं.
VIDEO: Team India पर फिदा हुए PM मोदी, कहा- चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी खिलाड़ी डटे रहे और जीते
Leave Your Comment