×

SSC CHSL Application Status: सीएचएसएल परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेटस जारी, ऐसे करें चेक

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 01 Oct, 2020 05:48 pm

कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL 2019  Tier 1 परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेट्स जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपने रीजन की SSC वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा शुरू में 20 से 28 मार्च के बीच निर्धारित की गई थी, वे क्षेत्रीय वेबसाइटों से एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 से 19 मार्च के बीच निर्धारित की गई थी, उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी. इसलिए, उनकी स्थिति उपलब्ध नहीं है. 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं.

SSC CHSL Application Status इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SSC CHSL Know Your Application Status (Eastern Region)

SSC CHSL Know Your Application Status (Northern Region)

SSC CHSL Know Your Application Status (Central Region)

SSC CHSL Know Your Application Status (North Western Region)

SSC CHSL Know Your Application Status (Karnataka Kerala Region)


आपको बता दें कि बुधवार को एसएससी ने सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा (डिस्क्रिप्टिव पेपर) के लिए कुल 50293 अभ्यर्थी योग्य घोषित किए गए थे लेकिन 41803 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी.

Leave Your Comment