एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के बीच की व्हाट्सऐप चैट लीक हो गई है और देखते ही देखते वायरल हो गई है. चैट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बातचीत शायद उस दिन की है, जिस दिन रिया ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का घर छोड़ा था. आपको बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई में है.
View this post on InstagramA post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on
व्हाट्सअप पर दोनों के बीच हुई इस बातचीत से पता चलता है कि रिया के पिता सुशांत संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे और महेश भट्ट ने उन्हें इससे दूर हो जाने की सलाह दी थी.
लीक हुई चैट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक रिया, महेश भट्ट से कहती हैं, "एक भारी मन और राहत के एहसास के साथ आएशा आगे बढ़ गई है सर." आपको बता दें कि साल 2018 में आई फिल्म 'जलेबी' में रिया का नाम आएशा था. इस फिल्म का को-प्रोडकशन महेश भट्ट ने किया था.
इसके बाद मैसेज में रिया लिखती हैं, "आपका आखिरी कॉल जगाने वाला था. आप मेरे एंजेल हैं, आप उस वक्त भी मेरे साथ थे और अब भी हैं."
इसका जवाब महेश भट्ट दो अलग-अलग मैसेज में देते हैं, जिसमें वह लिखते हैं, "पीछे मुड़कर मत देखना. जो ज़रूरी है उसे मुमकिन बनाओ. अपने पिता को मेरा प्यार देना. वह काफी खुश होंगे."
इसके आगे रिया लिखती हैं, "कुछ साहस मिला और उस दिन आपने फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा, उससे मुझे उनके लिए साहस जुटाने में मदद मिली. हमेशा इतने खास बने रहने के लिए उन्होंने आपको प्यार भेजा है और आपका शुक्रिया अदा किया है."
जवाब में भट्ट लिखते हैं, "तुम मेरी बच्ची हो. मुझे हल्का महसूस हो रहा है."
इस पर रिया लिखती हैं, "आहहहह कोई शब्द नहीं है सर, जो भावना मैं आपके लिए महसूस करती हूं."
आगे भट्ट लिखते हैं, "निडर बनने के लिए शुक्रिया."
जवाब में रिया आगे लिखती हैं, "किस्मत को धन्यवाद कि मैं आपसे मिली. आप सही हैं. हमारे रास्ते इस दिन के लिए जुड़े थे. यह किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि किसी बेहद अलग चीज के लिए, मुझे कहे गए आपके हर शब्द मेरे अंदर गूंज रहे हैं और मैं आपके निस्वार्थ प्रेम के गहरे प्रभाव को महसूस कर सकती हूं."
रिया ने इसमें आगे लिखा, "मेरे बेस्ट मैन, मैं आपसे प्यार करती हूं और आपको गर्व महसूस कराऊंगी."
इसके जवाब में महेश भट्ट ने हाथ जोड़ने वाले एक ईमोजी के साथ लिखा, "तुमने कराया है. सच में. तुमने जो किया है उसके लिए साहस चाहिए. पीछे मत मुड़ना."
Leave Your Comment